23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई ने घर में पाल रखे गुंडे, बहन परेशान, जानिये क्या है मामला

एक भाई ने अपने ही घर में गुंडे पाल रखे हैं, जिससे खुद की बहन को काफी परेशानी हो रही थी, बहन के कहने के बाद भी वे बात नहीं सुनते थे, जिससे परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत की.

less than 1 minute read
Google source verification
bhan.jpg

अशोकनगर. एक भाई ने अपने ही घर में गुंडे पाल रखे हैं, जिससे खुद की बहन को काफी परेशानी हो रही थी, बहन के कहने के बाद भी वे बात नहीं सुनते थे, जिससे परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद भी कोई असर नहीं हुआ, वहीं पुलिस का कहना है कि भाई-बहन के बीच संपत्ति को लेकर विवाद का मामला है।

जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी एक महिला ने अपने बड़े भाई पर पैतृक घर में 10-12 गुंडे रखने का आरोप लगाया है। जब वह रात में इंदौर से अशोकनगर आई तो घर में तीन-चार असामाजिक तत्व बैठे हुए थे। ऐसे में परेशान होकर महिला ने डायल 100 पर कॉल किया तो पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन बाद में फिर तीन-चार लोग घर में घुस गए। महिला का आरोप है कि पुलिस बड़े भाई के कहने पर उसकी नहीं सुन रही है।

इंदौर निवासी मितुल मित्तल ने आरोप लगाया और उसके तीन भाई व मां है। लेकिन दो साल से कोई भी इस पैतृक घर में नहीं रहता है। वहीं अमन ने उसकी मां व एक भाई पर भी एफआइआर करा दी है। साथ ही घर में सीसीटीवी कैमरा भी हर कमरे में लगा रखे हैं और 10-12 गुंडों को नियुक्त करके घर में रखे हुए है। मितुल मित्तल का आरोप है कि पुलिस उसकी नहीं सुन रही है और न कोई कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने कहा-संपत्ति विवाद का मामला

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि यह भाई-बहिन में संपत्ति विवाद का मामला है। जिसके भाई अमन अग्रवाल ने घर की रखवाली के लिए बतौर नौकर यह लोग रखे हैं। दोनों पक्षों ने शिकायत की है, इस पर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः पुरानी पेंशन योजना का लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ-फैसला आज