-तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह
अशोकनगर . विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में भाग ले रहे जिले की तीनो विधानसभा के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए। चुनाव चिन्हों में किसी को गुब्बारा मिला तो किसी को झाडू आवंटित किया गया है।
अपने चुनाव चिन्हों को लेकर जनता के बीच विशेष छाप छोडऩे का प्रयास कर रहे है ऐसे में फूलगोभी भिंडी एवं अनानास भी प्रचार में पीछे नहीं है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की अशोकनगर, चंदेरी एवं मुंगावली विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे राजनैतिक पार्टीयों सहित निर्दलीय प्रत्याशियो के लिये चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए।
जिले की तीनों विधानसभाओं में ४६ प्रत्याशी मैदान में है। जिसके लिये प्रत्याशियों ने अपने चुनाव चिन्ह को लेकर तीन तीन निशान भरकर रिटर्निग कार्यालय में पेश किये गए थे। जिसके बाद रिटर्रिंग अधिकारियों द्वारा उन्हें चुनाव दिये गए।
जिसमें कई प्रत्याशियों को अपने मन माफिक चुनाव चिन्ह मिल गया। अब प्रत्याशी चुनाव चिन्हों के सहारे मतदाताओ को अपनी ओर आकर्षक करने प्रयास करेगें। ऐसे में प्रत्याशियों को गुब्बारे झाडू, नारियल फार्म, लैटर बाक्स, बैटरी टार्च, अलमारी, एअरकंडीशनर, के सहारे चुनाव में उतरे है। साथ ही कुछ सब्जियों के नाम पर भिंडी, फूलगोभ व फल अनानास के नाम पर भी वोट मांगने जनता के पास पहुंचेगें।
सपाक्स ने मांगा एरोप्लेन लेकिन मिला झूला
पहली बार चुनाव मैदान में उतरी सपाक्स पार्टी द्वारा चुनाव चिन्ह एरोप्लेन की मांग की गई थी लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें झूला दिया गया। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने पहले से ही एरोप्लेन के बैनर पोस्टर छपवाकर प्रचार प्रसार चालू कर दिया था। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा उन्हें मांगा गया एरोप्लेन चिन्ह नहीं मिल सका। जिससे उनके लाखों रुपये के बैनर पोस्टर बेकार हो गया।
46 प्रत्याशियों को मिले प्रतीक चिन्ह
जिले के तीनों विधानसभा के ४६ प्रत्याशियों को गुुरुवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए जिनमें अशोकनगर विधानसभा से कुल ११ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मुंगावली में १८ व चंदेरी में चुनाव में डटे १७ प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह दिये गए।
मुंगावली विधानसभा
प्रत्याशी दल प्रतीक चिन्ह
- कमलसिंह दागी बहुजन समाज पार्टी हाथी
- डा. केपी यादव भारतीय जनता पार्टी कमल
- बृजेन्द्र सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
- गणेशराम केवट राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी आदमी,पातयुक्त नौका
- देवेन्द्र लोधी आम आदमी पार्टी झाडू
- मलकीत सिंह संधु सपाक्स पार्टी झूला
- रतनलाल प्रजापति भारतीय पंचायत पार्टी लैटर बाक्सा
- रतिभान सिंह यादव समाजवादी पार्टी साइकिल
- सुरेश कुमार कुशवाह आजाद भारतीय पार्टी गुब्बारा
- कल्पना सिंह निर्दलीय भिन्डी
- छोटेराम निर्दलीय कांच का गिलास
- मनोज निर्दलीय बल्ला
- मलखान निर्दलीय नारियल फ ार्म
- यशपाल निर्दलीय स्कूल का बस्ता
- राजेन्द्र निर्दलीय अंगुठी
- लालसिंह निर्दलीय कमल की निब सात किरणों के साथ
- विजयपाल यादव निर्दलीय मटर
- श्रीपाल यादव निर्दलीय फू लगोभी