23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंगावली उपचुनाव : वीएस चौधरी होंगे अशोकनगर के नए कलेक्टर

आईएएस वीएस चौधरी अब अशोकनगर के कलेक्टर होंगे। वे बाबूसिंह जामौद की जगह लेंगे

2 min read
Google source verification
ias

भोपाल। आईएएस वीएस चौधरी अब अशोकनगर के कलेक्टर होंगे। वे बाबूसिंह जामौद की जगह लेंगे। जामौद को मुंगावली उपचुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के बाद चुनाव आयोग ने हटा दिया था। जामौद को भोपाल स्थित मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है। उनके स्थान पर नए कलेक्टर की नियुक्ति के लिए तीन नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया था। चौधरी के नाम पर आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को उनकी पदस्थापना के आदेश दिए। चौधरी जिला पंचायत अनूपपुर के सीईओ हैं। उनकी जगह फिलहाल कोई नियुक्ति नहीं की गई है।

दरअसल, मुंगावली विधानसभा उपचुनाव अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी भारी पड़ रहा है। कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर बीएस जामौद को हटा दिया था और एसडीएम सुमनलता माहौर के निलंबन के आदेश दिए हैं। इससे पहले आयोग तीन और अधिकारियों को जिले के बाहर का रास्ता दिखा चुका है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा मुंगावली विधानसभा की मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति के दो और तीन जगह नाम होने, उम्र व फोटो गलत होने सहित अन्य गड़बडिय़ों की शिकायत आयोग से की थी। कांग्रेस ने ऐसे 18 हजार नाम बताए थे। मतदाता सूची के सत्यापन के बाद शिकायत सही पाई गई और प्रशासन ने 1826 नामों में गड़बड़ी बताई। इनमें से 312 मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थान पर पाए गए और 245 मतदाता अनुपस्थित, 435 स्थानांतरित तथा 834 मतदाता मृत पाए गए थे।

इस मामले में पहले तीन बूथ लेबल अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद रविवार रात अचानक कलेक्टर को हटाने और एसडीएम सुमनलता माहौर के निलंबन की कार्रवाई हुई। हालांकि एसडीएम वर्तमान में अशोकनगर एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। लेकिन मतदाता सूची के पुनरीक्षण के समय वे मुंगावली एसडीएम थीं। इसलिए गड़बड़ी के मामले में उन पर कार्रवाई की गई।

इन पर भी गिरी है गाज
जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही कांग्रेस द्वारा शिकायतों का दौर जारी है। पार्टी की शिकायत को आयोग भी गंभीरता से ले रहा है। कलेक्टर व एसडीएम से पहले तीन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है। इनमें मुंगावली एसडीएम रहे उदयसिंह सिकरवार, बहादुरपुर थाना प्रभारी रहे नरेन्द्र वर्मा एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रहे शिवप्रतापसिंह भदौरिया शामिल हैं। इसके अलावा तीन बीएलओ करैयातुर्क के मथुरा लाल नरवरिया, बरखेड़ा अथाई के मनोज शर्मा एवं बावरौद के नौनीतराम को भी निलंबित किया जा चुका है।

मंत्रियों की भी हुर्इं शिकायतें
रविवार को कांग्रेस ने मप्र शासन की मंत्री मायाङ्क्षसह के खिलाफ शिकायत की है। इसमें बताया गया है कि उन्होंने वोटरों को प्रभावित करने के लिए सरकारी योजनाओं का गुणगान किया और ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि वोट नहीं दोगे तो पेंशन, कुटीर, चूल्हा और राशन से वंचित हो जाओगे और जिताओगे तो सरकार सब देगी। वहीं इससे पहले कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा डिफाल्टर किसानों को ० प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की योजना की घोषणा करने पर आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था। इसके बाद शनिवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में यशोधरा राजे सिंधिया के बयान पर आयोग ने उन्हें भी नोटिस भेजा है और मंत्री जालमसिंह के खिलाफ की गई शिकायत का भी आयोग परीक्षण कर रहा है।

मतदाता सूची की जांच जारी है। 264 बीएसओ इसका सर्वे कर रहे हैं। मंगलवार तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट में जो भी आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोकनगर