23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन की तरह सज गया करीला मेला, आज रातभर मचेगी राई नृत्य की धूम

दुनियाभर में राई नृत्य से अपनी पहचान बना चुका माता जानकी का स्थान करीला दुल्हन की तरह सज के तैयार हो चुका है, आज रातभर मशाल की रोशनी में राई नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। तीन दिवसीय करीला मेले का आज दूसरा दिन है, सोमवार को अंतिम दिन रहेगा।

2 min read
Google source verification
दुल्हन की तरह सज गया करीला मेला, आज रातभर मचेगी राई नृत्य की धूम

दुल्हन की तरह सज गया करीला मेला, आज रातभर मचेगी राई नृत्य की धूम

अशोकनगर/मुंगावली. दुनियाभर में राई नृत्य से अपनी पहचान बना चुका माता जानकी का स्थान करीला दुल्हन की तरह सज के तैयार हो चुका है, देश-विदेश से करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, ऐसे में एक दिन पहले से ही माता के दरबार में राई नृत्य की धूम मचने लगी है, लेकिन आज की रात सबसे अहम होगी, आज रातभर मशाल की रोशनी में राई नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। तीन दिवसीय करीला मेले का आज दूसरा दिन है, सोमवार को अंतिम दिन रहेगा।

रंगपंचमी मेले से एक दिन पहले ही करीब तीन लाख श्रद्धालु करीला पहुंचे, जहां उन्होंने मां जानकी के दर्शन किए। आज रंगपंचमी पर करीब 30 लाख श्रद्धालु पहुंचकर लव-कुश के जन्म का उत्सव मनाएंगे। साथ ही आज दुनिया का सबसे बड़ा और अनोखा रंगमंच सजेगा। सुबह 7 बजे से महर्षि बाल्मीकि गुफा पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए खोल दी जाएगी। शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही का दौर शुरू हो गया। मां जानकी मंदिर करीला ट्रस्ट के मुताबिक पहले दिन तीन लाख से अधिक श्रद्धालु करीला पहुंचे और रात से श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे का अनुमान है। शाम से ही करीला में बधाई स्वरूप राई नृत्य का दौर शुरू हो गया और क्षेत्र नगडिय़ों व घुंघरुओं की आवाज से गूंजने लगा। श्रद्धालुओं को दो बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी मंदिर व मेला क्षेत्र के दर्शन कराए जा रहे हैं। वहीं रात 9 बजे से जिले की सडक़ें श्रद्धालुओं की भीड़ और मां जानकी के जयकारों से गूंजने लगीं। आज हजारों की संख्या में राई नृत्य के आयोजन होंगे।


सुरक्षा: मेले में 200 पुलिस के जवान, 20 से अधिक डीएसपी भी शामिल
करीला मेला में सुरक्षा के लिए इस बार 1200 पुलिस जवान तैनात हैं, ग्वालियर व भोपाल रेंज से पुलिस फोर्स मेले के लिए मिला है। जिसमें 20 से अधिक डीएसपी और बड़ी संख्या में टीआई शामिल हैं। एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि शाम को विदिशा का फोर्स भी मिला है, जिसे पार्किंग स्थल व विदिशा क्षेत्र के आसपास लगाया गया है। वहीं करीब 100 वालंटियरों की ड्यूटी है और नगर रक्षा समिति के सदस्यों की भी मेले में ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस बल भी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है।


वीआईपी: प्रदेश के कई मंत्री सहित कई वीआईपी के आने का अनुमान
करीला मेला में आज प्रदेश के मंत्रियों सहित कई वीआईपी के आने का अनुमान है। साथ ही पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्रङ्क्षसह यादव, सांसद डॉ.केपी यादव एवं मप्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष अजयप्रतापङ्क्षसह यादव भी करीला मेले में पहुंचेंगे। अधिकारियों ने मेले में आने वाले वीआइपी की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान कलेक्टर आर उमा महेश्वरी व एसपी रघुवंशङ्क्षसह भदौरिया भी मौजूद रहे और देर रात तक निरीक्षण करते रहे।


अनदेखी: अधिकारी -कर्मचारी देखते रहे, मेले में नाचती रहीं नाबालिग
मेले में जहां बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है और प्रशासनिक अधिकारी भी मेले का निरीक्षण करने में जुटे रहे। लेकिन इसके बाद भी मेले में छोटी-छोटी नाबालिग बालिकाएं ढोल नगाड़ों के बीच नाचती रहीं। नाबालिग नृत्यांगनाओं को नाचते देखकर भी न तो प्रशासन ने कोई ध्यान दिया और न हीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने रोकना तो दूर, टोकना तक मुनासिब नहीं समझा। प्रशासन ने पहली बार नृत्यांगनाओं के एचआईवी टेस्ट कराए हैं।

यह भी पढ़ेः 14 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, इंदौर से होगी शुरुआत