अफगानिस्तानः रक्षा मंत्री के घर के बाहर कार बम से हमला, सरकार ने भारत से लगाई तालिबान से बचाने की गुहार
नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 08:01:33 am
अफगानिस्तानी रक्षा मंत्री के आवास के बाहर धमाका, कार बम से हमले को दिया अंजाम, चार घंटे तक चली फायरिंग के बाद चार हमलावर मार गिराए


Blast in Afghanistan
नई दिल्ली। एक बार फिर बम धमाके से अफगानिस्तान ( Afghanistan ) दहल उठा। काबुल ( Kabul ) में मंगलवार को कार बम ( Car Bomb Blast ) से तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि स्थानीय समय के मुताबिक रात 8 बजे कार बम से यह हमला हुआ।