scriptशोधकर्ताओं का दावा, लॉकडाउन से चीन ने 7 लाख लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया | China saves 7 lakhs people from corona from lockdown: Researchers | Patrika News
एशिया

शोधकर्ताओं का दावा, लॉकडाउन से चीन ने 7 लाख लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया

HIGHLIGHTS:

दुनिया के 205 देशों में फैला कोरोना वायरस
अब तक 40,598 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत
भारत में कोरोना की वजह से अब तक 38 ने तोड़ा दम

Apr 01, 2020 / 10:01 pm

Anil Kumar

China lockdown

China saves 7 lakhs people from corona from lockdown: Researchers

लंदन। चीन के वुहान शहर से निकलकर अब दुनिया के 205 देशों में पैर पसार चुका कोरोना वायरस एक खतरा बनता जा रहा है। तेजी से फैलते जा रहे इस वायरस ने अब तक 40 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है, जबकि 8 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।

इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जो बहुत ही अहम है। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के पहले 50 दिनों के दौरान चीन की ओर से उठाए गए एहतियातन कदमों से देशभर में सात लाख से अधिक लोग संक्रमित होने से बच गए। शोधकर्ताओं का दावा है कि चीन द्वारा वायरस को नियंत्रित करने के उपायों से संक्रमण के वुहान से बाहर अन्य शहरों में पहुंचने में काफी समय लगा और देश भर में आवाजाही प्रतिबंधित करने से सात लाख से अधिक संक्रमणों को रोका जा सका।

Coronavirus: दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती तबलीगी जमात के शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश

साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन उन देशों के लिए उपयोगी हो सकता है, जो अभी भी कोविड-19 महामारी के शुरुआती चरणों में हैं। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ता क्रिस्टोफर डाई ने कहा, महामारी के 50 दिन (19 फरवरी) तक चीन में पुष्टि हुए मामलों की संख्या लगभग 30,000 थी। हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि वुहान यात्रा प्रतिबंध और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया के बिना उस तारीख तक वुहान में 700,000 से अधिक कोविड-19 मामलों की पुष्टि होती।

उन्होंने कहा, संक्रामक और अतिसंवेदनशील लोगों के बीच संपर्क को रोकते हुए चीन के नियंत्रण के उपायों ने संचरण की श्रंखला को सफलतापूर्वक तोड़ने का काम किया है।

शोधकर्ताओं ने 43 लाख लोगों की आवाजाही की पड़ताल की

अपने दावों की पुष्टि के लिए शोधकर्ताओं ने 43 लाख लोगों की आवाजाही की पड़ताल की है। निष्कर्षों के लिए शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के प्रसार और नियंत्रण की जांच करने के लिए केस रिपोर्ट, लोगों की आवाजाही का डेटा और सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप के साथ एक अनूठे संयोजन का उपयोग किया।

उन्होंने यात्रा प्रतिबंध से पहले वुहान से 43 लाख लोगों की आवाजाही की पड़ताल की। इसके अलावा चीन के शहरों में लागू किए गए नियंत्रण उपायों के प्रकार एवं समय और प्रत्येक शहर में वायरस के मामलों की संख्या पर प्रतिदिन नजर रखी।

चीन में 23 जनवरी, 2020 के यात्रा प्रतिबंध के बाद लोगों की आवाजाही में असाधारण तौर पर कमी दे गई। एहतियात के तौर पर उठाए गए कदमों से अन्य शहरों में संक्रमण पहुंचने में काफी समय लगा, जिससे समय रहते उससे निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को भी आसानी हुई।

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित, खतरे में मेडिकल स्टॉफ!

बीजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी के महामारी विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर हुआयु तियान ने कहा, इस देरी ने 130 से अधिक शहरों में कोविड-19 के पहुंचने से पहले तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया। चीन के शहरों में सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया, मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया और अन्य कार्यों के बीच सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया। शोधकर्ताओं ने उल्लेख किया कि नियंत्रण उपायों ने वायरस के संक्रमण की संख्या को बहुत कम स्तर पर ला दिया।

दुनियाभर में 40 लाख से अधिक की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकडो़ं के मुताबिक कोरोना वायरस दुनिया के 205 देशों में फैल चुका है। इस वायरस की चपेट में आने से बुधवार शाम तक 40,598 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 823,626 लोग दुनियाभर में संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना से सबसे अधिक मौत इटली में हुई है। इसके बाद स्पेन में कोरोना ने कहर बरपाया है। भारत में कोरोना से अब तक 38 की मौत हो चुकी है, जबकि 1466 लोग संक्रमित हैं।

Home / world / Asia / शोधकर्ताओं का दावा, लॉकडाउन से चीन ने 7 लाख लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो