5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैलेंटेड और खूबसूरत होते हैं अगस्त में जन्मे लोग, जानें अन्य खूबियां और स्वभाव का सीक्रेट

august me janm lene wale log: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलग-अलग महीने में जन्मे लोगों की विशेषताएं, स्वभाव और लक अलग होता है। यहां जानते हैं अगस्त में जन्मे लोगों की खूबियां क्या हैं (august me janme log kaise hote hain)।

2 min read
Google source verification
august me janm lene wale log

Birtday Astrology: टैलेंटेड और खूबसूरत होते हैं अगस्त में जन्मे लोग, जानें अन्य खूबियां और स्वभाव का सीक्रेट

Birthday Astrology August: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त में जन्मे लोगों में कमाल का सौंदर्य बोध होता है। साथ ही ये टैलेंटेड और मनी माइंडेड होते हैं। ये सज्जन भले दिखाई दें, उतने सज्जन नहीं होते हैं। जीत के लिए अगस्त में जन्मे लोग साम, दाम दंड भेद को अपनाते हैं। अगस्त में जन्मे लोग मददगार होते हैं, लेकिन उसके बदले कुछ न कुछ चाहते हैं। आईये जानते हैं अगस्त में जन्मे लोगों की खूबियां …

दोस्त बनाने में नहीं होता भरोसा

अगस्त में जन्मे लोग दोस्त बनाने में भरोसा नहीं करते, मनी माइंडेड होने से अगस्त में जन्मे लोग कंजूस भी होते हैं। लेकिन दयालु होने से कुछ लोग आपके दोस्त बन ही जाते हैं। लेकिन आप दोस्ती नहीं निभा पाता। हालांकि अगस्त में जन्मे लोग बेहद प्रभावशाली होते हैं, कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में आपकी विशिष्ट बनती है।

ये भी पढ़ेंः

देश-दुनिया में होने वाली है उथल-पुथल, 25 दिन में प्रकृति और राजनीति मचा सकती है कोहराम

जिद्दी होते हैं अगस्त में जन्मे लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त में जन्मे लोग अपनी मर्जी के मालिक हैं। अगस्त में जन्मे लोगों का जिद्दी स्वभाव प्रगति में बाधा डालती है। कई बार आपकी गलती नुकसान पहुंचा देती है, फिर आप उसकी भी तारीफ पाने की कोशिश करते हैं। अगस्त में जन्मे लोग अक्सर कड़वा बोलते हैं, जिससे आपसे प्रभावित होने वाले लोग भी आखिरकार दूर हो जाते हैं। आप खूबसूरत भी होते हैं। लेकिन घमंडी भी होते हैं।

आपके लिए पैसा ही सबकुछ

बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रूपैया, अगस्त में जन्मे लोगों के लिए एकदम सटीक साबित होती है। पैसों के सामने अगस्त बर्थडे वाले रिश्ते-नाते, दोस्ती, प्यार किसी को तवज्जो नहीं देते हैं। पाई-पाई का हिसाब रखते हैं। किसी मौके पर कुछ खर्च करना हो तो सूरत उतर जाती है आपकी। अगस्त में जन्मे लोग अक्सर बिजनेसमैन, इंजीनियर, टीचर या फिर कलाकार बनते हैं।

ये भी पढ़ेंः

Grah Gochar August: अगस्त में 4 ग्रह बदलेंगे चाल, इन 5 राशियों की चमक जाएगी किस्मत

प्यार में होते हैं बुद्धू

अगस्त बर्थडे एस्ट्रोलॉजी के अनुसार ये लोग प्यार के मामले में बुद्धू, बिगड़ैल और जीवन में लापरवाह होते हैं। लेकिन खुद को स्मार्ट समझते हैं। आप लोग पार्टनर को कंट्रोल करना चाहते हैं। इसी कारण अगस्त में जन्मे खूबसूरत युवा के पार्टनर अक्सर डल और साधारण होते हैं। लेकिन कुछ जोड़ियां बेहद शानदार होती हैं। अगस्त में जन्मी लड़कियां आसानी से मनचाहे लड़कों को प्रभावित कर लेती हैं। बेचारा हलाल होने तक इसी भ्रम में रहता है कि कोई उस जैसा भाग्यशाली नहीं है।

अगस्त में जन्मे लोगों का लकी नंबर : 2, 5, 9

लकी कलर : स्लेटी, गोल्डन और रेड

लकी डे : संडे, फ्राइडे और वेन्सडे

लकी स्टोन : मून स्टोन

ये भी पढ़ेंः

rashi anusar kaun paudha lagana chahiye: हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार लगाएं पौधे, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, घर में होगा सुख समृद्धि का वास