
नीम करोली बाबा ने अच्छे दिन आने के ये संकेत बताए हैं
Neem Karoli Baba: हर व्यक्ति के जीवन में समस्याएं रहती हैं, लेकिन यह समय बदलता रहता है। कुछ के लिए यह समय लंबा हो जाता है और कुल का वक्त जल्दी ही बदल जाता है। इस बीच वह कई तरह की पीड़ा से गुजरता है। ऐसे लोग खराब बुरा समय कब बीतेगा, इसके उत्तर की तलाश में रहते हैं। ऐसे लोगों को 20 वीं सदी के संत दिव्यदर्शी नीम करोली बाबा ने आगे की राह दिखाई है और अच्छा समय आने की पहचान के लिए नीम करोली बाबा उपाय भी बता चुके हैं। नीम करोली बाबा ने अपने भक्तों को बताया था कि वे कैसे पहचान सकते हैं कि समय बदलने वाला है.. उनका कहना था कि किसी व्यक्ति का अच्छा समय आने वाला होता है तो इसके पहले से ही संकेत मिलने लगते हैं।
पशु-पक्षियों का घर आना
बाबा नीम करोली के भक्तों का कहना है कि बाबा ने बताया था कि यदि किसी व्यक्ति के घर पर पशु-पक्षी आ रहे हैं तो इसका अर्थ है कि उन्हें जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इसका यह अर्थ है कि उसे धन लाभ भी होगा। घर में पक्षियों के आने का यह भी अर्थ है कि आप पर ईश्वर की कृपा होने वाली है।
साधु संतों का नजर आना
भारतीय सभ्यता में बार-बार यह बात दोहराई गई है कि आपके अच्छे कर्मों का फल अच्छा मिलता है, और संत महात्मा की संगति कल्याणकारी है। बाबा नीम करोली के अनुसार आपको अचानक साधु संत दिख गए हैं तो यह संकेत है कि आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है। साधु संत के दिखने का संकेत है कि आप पर देवी देवताओं की कृपा होने वाली है और आपका भाग्योदय होगा।
आंखों में आंसू आना
बाबा नीम करोली के अनुसार आप भजन कीर्तन में गए हैं और भक्ति में इतने लीन हो गए हैं कि आपकी आंखों में आंसू आने लगे तो समझिए भगवान आपके साथ है और अब आपको दुखों से छुटकारा मिलने वाला है। भक्ति में आंसू आना शुभ संकेत है।
Updated on:
15 Feb 2024 02:27 pm
Published on:
15 Feb 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
