7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhagya Rekha: हाथ की यह रेखा बता देती है कैसा होगा करियर, ये होता है भाग्यशाली और धनवान होने का संकेत

Bhagya Rekha Palmistry: कोई व्यक्ति तरक्की करेगा या नहीं, उसका जीवन कैसा रहेगा, इन सवालों के जवाब कौन नहीं जानना चाहता, इन सबका जवाब को मिल सकता है ज्योतिष शास्त्र में। इसकी कई शाखाएं हैं, इन्हीं में से एक है हस्तरेखा विज्ञान। इसमें हाथ की रेखाओं और निशानों से भविष्य का आकलन किया जा सकता है। आइये जानते हैं रेखाओं से कैसे पता चलता है आप भाग्यशाली हैं या नहीं...

2 min read
Google source verification
Bhagya Rekha Palmistry

भाग्य रेखा

भाग्य रेखा (Bhagya Rekha)

भाग्य रेखा हथेली के बीच में होती है और यह मणिबंध से निकलकर ऊपर की ओर जाती है। भाग्य रेखा यदि सरल और स्पष्ट है तो भाग्य व्यक्ति का साथ देता है, लेकिन यह रेखा टूटी-फूटी और अस्पष्ट है तो कर्म पर ही फोकस करना होगा। यह भी मान्यता है कि यदि यह रेखा कलाई से निकलकर यदि गुरु पर्वत में मिल जाए तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति के हाथ में यह रेखा होती है, वह धनवान होता है।

यह रेखा जीवन में मचाती है कोहराम

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार यदि भाग्य रेखा कलाई से निकलकर शनि पर्वत में मिल जाए तो भाग्य व्यक्ति का साथ नहीं देता। भाग्य रेखा पर कोई शुभ चिन्ह बना है तो यह शुभ होती है और भाग्य रेखा शुभ स्थिति में है तो व्यक्ति का भाग्य शादी के बाद चमकता है और वह खूब धन कमाता है।

ये भी पढ़ेंः Vishvaghastra Paksh: अगले एक साल में दुनिया में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव, विश्वघस्त्र पक्ष दे रहा कई लोगों को बड़े लाभ और दुनिया में सुख शांति के संकेत

परोपकारी होते हैं ऐसे लोग

भाग्य रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर बंट जाए और गुरु पर्वत यानी तर्जनी अंगुली के नीचे पहुंच जाए तो ऐसा व्यक्ति बहुत दानी और परोपकारी होता है। यदि हथेली पर जिस स्थान पर भाग्य रेखा कटी है, यह संकेत है कि जीवन के इस पड़ाव पर जातक को संघर्ष और कष्ट झेलना होगा।

धनवान होते हैं ऐसे लोग

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर सूर्य पर्वत और गुरु पर्वत ऊंचा उठा होता है तो यह बेहद शुभ होता है। उस व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। यही नहीं ऐसे व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती रहती है। ये भी कहा जाता है कि ऐसे लोग करियर बनाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।

ये भी पढ़ेंःPersonality By Hast Rekha: आपका हाथ खोल देता है व्यक्तित्व, स्वभाव और चरित्र का राज, रेखाएं और निशान जीवन के सीक्रेट का करते हैं इशारा

दो सूर्य रेखाएं

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर दो सूर्य रेखा बन रही है तो ऐसे व्यक्ति विशेष होते हैं। उन्हें समाज में काफी सम्मान मिलता है। साथ ही ये अकूत धन संपत्ति के मालिक बनते हैं।