5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काला है पर धारण करते ही इन राशियों के अच्छे दिन लाता है ये रत्न, जानें क्या है यह और इसकी खासियत

पत्रिका.कॉम के इस लेख में रत्नशास्त्री या रत्न एक्सपर्ट संदीप सोनी आपको बता रहे हैं ऐसे ही रत्न के बारे में जिसका रंग काला (Black Haqeek) जरूर है, लेकिन यह रत्न राहु, केतु और शनि ग्रह से संबंधित माना जाता है। इसीलिए माना जाता है कि ब्लैक स्टोन पहनने से धन में और भाग्य में लगातार वृद्धि होती है। जानें आखिर क्या है ये ब्लैक स्टोन...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 23, 2023

black_haqeek_gives_good_luck_to_these_zodiac_signs.jpg

(Black Haqeek) ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए न केवल तंत्र-मंत्र के उपाय बताए गए हैं, बल्कि कुछ बेशकीमती रत्नों के बारे में जिक्र किया गया है। यही कारण है कि ज्योतिष एक्सपर्ट कुंडली में मौजूद कमजोर और अशुभ ग्रहों की स्थिति सुधारने के लिए बेशकीमती रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में रत्नशास्त्री या रत्न एक्सपर्ट संदीप सोनी आपको बता रहे हैं ऐसे ही रत्न के बारे में जिसका रंग काला (Black Haqeek) जरूर है, लेकिन यह रत्न राहु, केतु और शनि ग्रह से संबंधित माना जाता है। इसीलिए माना जाता है कि ब्लैक स्टोन पहनने से धन में और भाग्य में लगातार वृद्धि होती है। जानें आखिर क्या है ये ब्लैक स्टोन...

ये भी पढ़ें: अगर आपका नाम शुरू होता है इस अक्षर से बहुत आकर्षक हैं आप और मन के सच्चे भी, यहां जानें नाम के पहले अक्षर से कैसे हैं आप
ये भी पढ़ें: Falgun Purnima 2023: कब है फाल्गुन पूर्णिमा, धन, सुख समृद्धि के लिए जरूर कर लें इस दिन की ये पूजा

इन राशियों के लिए बेहद शुभ है ये रत्न Black Haqeek
रत्न एक्सपर्ट संदीप सोनी बताते हैं कि यह काला रत्न अकीक (Black Haqeek) के नाम से जाना जाता है। काला अकीक वृषभ राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी माना जाता है। इसके साथ ही यदि कुंडली में राहु, शनि और केतु ग्रह में से एक ग्रह भी उच्च का है, तो इस रत्न को पहना जा सकता है। वहीं यदि आपकी मेष, वृश्चिक और सिंह राशि है, तो आपको काला हकीक न पहनने की सलाह दी जाती है। फिर भी इन राशियों का यह पहनना भाता है, तो बता दें कि यह प्रतिकूल असर डालकर आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। यहां ध्यान दें कि ब्लेक हकीक के साथ माणिक्य और मोती पहनने से भी बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Khatushyam ji Mela 2023: शुरू हो गया लक्खी मेला, हर साल पहुंचते हैं 40 लाख से ज्यादा लोग, क्या आप भी जा रहे हैं यहां?
ये भी पढ़ें:Numerology: Mulank 2: स्वभाव से बड़े चंचल होते हैं मूलांक 2 वाले लोग, ये है इनकी सबसे बड़ी कमी, इससे खाते हैं मात

इसे धारण करने के लाभ Black Haqeek
काला अकीक (Black Haqeek) शनि, राहु और केतु इन तीनों ग्रहों के अशुभ प्रभावों से हमें सुरक्षित रखता है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है। वहीं जिन लोगों को अनिद्रा की शिकायत रहती है, वे भी इसे पहन सकते हैं। अगर बिजनेस में गति चाहते हैं, तो इसे धारण करने से लाभ होगा। इसे धारण करने से व्यक्ति आत्मविश्वास से लबरेज महसूस करता है।

ये भी पढ़ें: Budh Gochar: Rajyog : फरवरी के अंत में बन रहा है दुर्लभ संयोग, मार्च की शुरुआत में इन तीन राशियों के पास होगा पैसा ही पैसा
ये भी पढ़ें: Gajlaxmi Rajyog 2023: जल्द बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, होली के बाद मेष राशि के लोगों का होगा प्रमोशन, तरक्की और धन लाभ

इस दिन, इस विधि से पहने काला अकीक Black Haqeek
अकीक (Black Haqeek) बाजार में सस्ता ही मिल जाता है। इसलिए इसको कम से कम 7 से सवा 7 रत्ती का खरीदना चाहिए। साथ ही इसे चांदी के धातु में जड़वाकर पहनना चाहिए। वहीं इसको शनि के नक्षत्र या शनिवार के दिन शाम को धारण करना चाहिए। अंगूठी को धारण करने से पहले उसे पहले गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से शुद्ध कर लेना चाहिए। उसके बाद ही इसे धारण करना चाहिए। जो लोग अंगूठी में इसे धारण नहींं करना चाहते, वे लोग चांदी की धातु में इसका यूज करते हुए लॉकेट बनवाकर इसे गले में धारण कर सकते हैं।