
navratri vastu upay
यह रहे दिशाः माता की पूजा से पहले कलश स्थापना करने का नियम है। इसके पीछे की वजह यह है कि कलश को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है, यही कारण है पूजा से ठीक पहले इसकी स्थापना की जाती है। घर के ईशान कोण (उत्तर पूर्व) में कलश और माता की तस्वीर स्थापित की जानी चाहिए, क्योंकि यही दिशा देवताओं की दिशा मानी जाती है। इससे घर में सकारात्मकता आती है।
मुख्य गेट पर लगाएं माता के चरण चिह्नः वास्तु के अनुसार घर के मुख्य गेट पर माता के चरण चिह्न लगाना चाहिए, इससे संबंधित घर पर माता की कृपा बनी रहती है और सुख समृद्धि आती है।
गेट पर लगाएं ऊँ का निशानः वास्तु के अनुसार घर के मुख्य गेट पर ऊँ का निशान बनाना चाहिए, इससे घर में नकारात्मकता का प्रवेश नहीं होता।
करियर और सफलता के लिए करें यह उपायः अपना व्यवसाय कर रहे जातकों को ऑफिस के गेट पर एक बर्तन में जल भरकर उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए, इसमें पीले और लाल रंग के फूल भी डाल सकते हैं। इससे करियर और व्यवसाय में कामयाबी मिलती है। कामकाज में कोई बाधा आ रही है तो माता की कृपा से वह भी दूर होगी।
किस दिशा में रखें अखंड ज्योतिः नवरात्रि में जो अखंड ज्योति जलाई जाती है, उसकी दिशा दक्षिण पूर्व होनी चाहिए। मान्यता है कि इससे घर में रहने वालों का स्वास्थ्य अच्छा होता है और जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है।
Published on:
24 Mar 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
