7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diamond Gemstone: राजा से रंक बना सकता है हीरा, जानें क्यों पहनना खतरनाक

हीरा (Diamond Gemstone) आकर्षक और संपन्नता का प्रतीक है। महिला से पुरुष तक इसके दीवाने नजर आते हैं, यह व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है। लेकिन रत्न शास्त्र में शुक्र से संबंधित इस रत्न की कई ऐसी खामियां बताई गईं हैं, जो आपको जाननी चाहिए। क्योंकि मनमाने ढंग से हीरा पहनने का नुकसान हो सकता है। इसलिए बगैर ज्योतिषी को कुंडली दिखाए इसे पहनना खतरनाक हो सकता है तो आइये जानते हैं हीरा के फायदे नुकसान(Diamond pahanane ke fayade nuksan), किसे हीरा पहनना चाहिए और किसे नहीं।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 20, 2023

diamond.jpg

diamond gemstone

कौन पहन सकता है हीराः शुक्र की राशि वृषभ और तुला के जातकों को अक्सर हीरा पहनने की सलाह दी जाती है। इसे पहनने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। हालांकि वृषभ राशि के उन्हीं जातकों को हीरा पहनना चाहिए जिनका जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ है। तीसरे, पांचवे, आठवें स्थान पर शुक्र हो तो हीरा नहीं पहनना चाहिए।

जो लोग फिल्म, कला जगत आदि के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, वे यह रत्न पहन सकते हैं। माणिक और मूंगा के साथ हीरा नहीं पहनना चाहिए। मेष, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न के लिए हीरा पहनना अशुभ माना जाता है। कर्क लग्न में विशेष दशा में हीरा पहना जा सकता है।

हीरा पहनने का फायदा


1. हीरा पहनने से रूप निखर जाता है और व्यक्तित्व आकर्षक हो जाता है।
2. इसे पहनने से यश और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।
3. हीरा पहनना मधुमेह और नेत्र रोग में फायदेमंद होता है।
4. कुंडली के अनुसार ज्योतिषी की सलाह पर हीरा पहनने से व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है।


5. हीरा पहनने से कंगाल से धनवान बन जाता है।
6. कला, फिल्म, संगीत के क्षेत्र में सफलता पाने के इच्छुक व्यक्ति को कई बार हीरा पहनने की सलाह दी जाती है। इससे उन्हें सफलता मिलती है।
7. दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए भी हीरा पहना जाता है।
8. उचित रत्ती का हीरा पहनने से आयु बढ़ती है।

ये भी पढ़ेंः Ruby Stone: माणिक पहनने के लाभ हैं तो नुकसान भी, बगैर ज्योतिषी की सलाह धारण करने से बचें

हीरा पहनने के नुकसान
1. हीरा को मेष राशि के जातक के पहनने पर वह दुर्धुष बीमारी का शिकार हो सकता है।
2. मिथुन राशि के जातक हीरा पहनते हैं तो वे व्यभिचारी बन सकते हैं। दूसरे दोष भी उभर सकते हैं।
3. दाग लगा या टूटा हीरा पहनने से कंगाल हो सकते हैं। दुर्घटना की भी आशंका रहती है। अपयश भी मिलता है।


4. शुक्र अशुभ स्थिति में है तो हीरा पहनने से आर्थिक नुकसान हो सकता है।
4. कुंडली में शुक्र, मंगल या गुरु की राशि में बैठा है या इनमें से किसी एक से दृष्ट हो या इनकी राशियों से स्थान परिवर्तन हो तो हीरा मारकेश की भांति बर्ताव करता है। और आत्महत्या या पाप की ओर अग्रसर करता है।
5. हीरा के सूट नहीं करने और पांच साल धारण ही किए रहने पर रक्त रोग, दमा, रक्त शर्करा, ग्रंथि अर्बुध व्याधि के साथ जातक को संतति दुख से पीड़ित करता है।

हीरा पहनने की सावधानी
1. 21 साल की उम्र के बाद 50 साल की उम्र से पहले ही हीरा पहनना चाहिए।
2. दाग लगा या टूटा हीरा न पहनें।