
Pele
हवाना। ब्राजीलियाई
फुटबाल दिग्गज पेले ने कहा है पिछले कुछ वर्षो में फीफा पर लगे भ्रष्टाचार के दाग
को धोने के लिए फुटबाल की इस विश्व नियामक संस्था को अच्छे और ईमानदार लोगों की
जरूरत है।
पेले ने कहा, मुझे लगता है कि जिंदगी में सब कुछ बदलता है। फुटबाल
भी बदलेगा। यह जरूरी है कि फीफा जैसी संस्था में अच्छे और ईमानदार लोग आएं। तीन
विश्व कप जीतने वाले 74 वर्षीय पेले ने साथ ही कहा कि फीफा में हाल में सामने आए
भ्रष्टाचार के मामले और इससे संबंधित गिरफ्तारी उनके लिए ज्यादा चिंता का विषय नहीं
है।
पेले के अनुसार, मैं देखना चाहता हूं कि फुटबाल लोगों को जोड़ने का काम
करता रहे और युद्ध बंद हो। भ्रष्टाचार के मामले में क्या होता है, यह मेरे लिए
चिंता का विषय नहीं है। पेले यहां न्यूयार्क कॉस्मोस और क्यूबा की राष्ट्रीय टीम के
बीच एक दोस्ताना मैच के लिए आए हुए थे। इस मैच में क्यूबा को 1-4 से हार का सामना
करना पड़ा।
Published on:
03 Jun 2015 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
