23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन नामों वाली लड़कियां चमका सकती हैं आपकी किस्मत, होती हैं भाग्यशाली

नाम का पहला अक्षर बहुत खास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस अक्षर का प्रभाव हमारे पूरे जीवन पर पड़ता है। कई लोग तो बड़े होकर भी अपने नाम में बदलाव कर लेते हैं, कुछ विशेष अक्षर कम या ज्यादा कर लेते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा बताते हैं कि वैसे तो वैदिक ज्योतिष में लग्न या चंद्र राशि के आधार पर कुंडली देखने की परंपरा है पर चालू नाम से फलित देखा जाता है। यहां तक कि चालू नाम से मेल मिलाकर शादियां तक की जाती हैं।

2 min read
Google source verification
dulhan.png

नाम का पहला अक्षर बहुत खास होता है

नाम का पहला अक्षर बहुत खास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस अक्षर का प्रभाव हमारे पूरे जीवन पर पड़ता है। कई लोग तो बड़े होकर भी अपने नाम में बदलाव कर लेते हैं, कुछ विशेष अक्षर कम या ज्यादा कर लेते हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा बताते हैं कि वैसे तो वैदिक ज्योतिष में लग्न या चंद्र राशि के आधार पर कुंडली देखने की परंपरा है पर चालू नाम से फलित देखा जाता है। यहां तक कि चालू नाम से मेल मिलाकर शादियां तक की जाती हैं।

कुछ अक्षरों का ज्योतिष में विशेष महत्व होता है। खासतौर पर इन अक्षरों से
लड़कियां के नाम शुरू हों तो क्या कहने! ऐसी लड़कियां किस्मत की धनी मानी जाती हैं। इनकी लाइफ लग्जरी होती है और जिनसे इनकी शादी होती है, उन्हें भी सभी सुख प्राप्त होते हैं। शादी करके वे जिस घर में जाती हैं वहां भी धनदौलत और सुख समृद्धि आ जाती है। जहां जहां इनके शुभ कदम पड़ते हैं वहां सुख शांति होती है।

ज्योतिषी पंडित शर्मा के अनुसार इन अक्षरों से जिन लड़कियों के नाम शुरू होते हैं, उनके संपर्क में आनेवाले सभी लोगों की किस्मत चमक उठती है। आज हम आपको अंग्रेजी के दो अक्षरों से शुरू होनवाले नामों की लड़कियों के बारे में बता रहे हैं।

बी अक्षर- B
जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर बी होता है वे दिल की साफ होती हैं और बेहद बुद्धिमान भी होती हैं। ये बहुत उदार होती हैं और सभी की भावनाओं का पूरा ख्याल रखती हैं। ऐसी लड़कियां किसी को भी दुखी नहीं देख सकतीं। ये अपने आसपास का माहौल खुशनुमा बनाए रखती हैं। पति के लिए तो ऐसी लड़कियां मानो वरदान बन जाती हैं। पार्टनर के लिए ये बहुत भाग्यशाली साबित होती हैं।

एस अक्षर- S
इन पर लक्ष्मीजी की विशेष कृपा रहती है। ये अपने पति से बेहद प्यार करती हैं और अपने घर परिवार के साथ ही ससुराल पक्ष को भी साथ लेकर चलती हैं। जिससे ये शादी करती हैं उसकी किस्मत भी चमक उठती है। यही कारण है कि इनका पति भी इन पर जान छिडकता है। इनके शुभ कदम पड़ते ही घर में खुशहाली आ जाती है।

यह भी पढ़ें: समुद्र में 300 फीट की गहराई में है श्री कृष्ण की द्वारिका

बड़ी खबरें

View All

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग