
Shani Effects : चाल में परिवर्तन करते हुए कुछ समय पहले न्याय के देवता शनि वक्री गति में आ गए हैं। अपनी धीमी गति के चलते जहां शुरुआती दिनों में शनि के प्रभाव कम ही सामने आए, जैसा की हमेशा ही देखने को मिलता है। वहीं अब इनके पूरी तरह से प्रभाव में आने के साथ ही अब इनका तांडव दिखाना शुरु कर दिया है। शनि का प्रभाव अब यह धीरे धीरे अपना असर बढ़ाते दिख रहा है। जिसके चलते कुछ राशियों के लिए पिछले कुछ दिनों से मुसीबतें बढ़ी हैं। यहां ये भी जान लें कि शनि के साथ ही राहु व केतु के समर्थन में आने से शनि को दंड देने की स्थिति में कुछ बल मिला है। ऐसे में अब आने वाले दिसंबर तक मुख्य रूप से 3 राशियों को बेहद संभल कर रहना होगा।
दरअसल शनि की दृष्टि अपने से तीसरी, सातवीं व दसवीं रहती है। ऐसे में इस समय शनि देव की नजरों में मुख्य रूप से मीन, सिंह व वृश्चिक राशि हैं। जून में शनि ने वक्री गति पकड ली, और वे इस स्थिति में अगले 6 माह तक रहेंगे। वैसे तो 17 जून से 6 माह 17 दिसंबर तक का समय रहता है, लेकिन यहां ये जान लें कि जैसे शनि धीमी चाल से आते हैं तो वैसे ही धीमी चाल से ही जाते हैं।
ऐसे में इन रािशयों पर शनि देव का प्रभाव केवल 17 दिसंबर तक ही नहीं बल्कि करीब जनवरी के प्रथम सप्ताह तक रह सकता है। जिसके कारण इन राशि वालों को इस समय तक बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है।
राशियों पर दिखना शुरु हुआ असर-
ज्योतिष के जानकार सुनील शर्मा के अनुसार 17 जून को तो शनि का प्रभाव न के बराबर मीन, सिंह व वृश्चिक राशि के जातकों में देखने को मिला, लेकिन जून के अंत व जुलाई के प्रथम सप्ताह से इसका असर तेज होता दिखने लगा। ऐसे में इसका प्रभाव 17 जुलाई के बाद से अपनी प्रचंड स्थिति में आता दिख रहा है। जबकि इससे पहले यह असर इन राशियों के जातक अपनी सुझबूझ से कम कर सकते हैं। शनि के इस प्रभाव के चलते नौकरी, व्यवसाय, पारिवारिक जीवन पर तो पडेगा ही, साथ ही ये समय अत्यंत क्रोध व तनाव में वृद्धि करता हुआ भी दिख रहा है। ऐसे में उचित होगा सोच समझकर बोलें। निर्णय अत्यधिक विचार के पश्चात ही लें। तकरार से बचें। आर्थिक मामलों में परेशानी पैदा होगी, जीवनसाथी से तालमेल की कमी भी देखने को मिले। आपमें से कुछ को खासकर मीन राशि वालों को इस दौरान स्वप्र में कुछ संकेत भी मिल सकते हैं, जिन पर विचार के बाद ही आगे कदम बढाएं।
इसके अलावा चलिए जानते हैं इन ३ राशियों पर पडने वाला असर और बचाव के उपाय-
सिंह राशि (Leo)
इस समय आप पर शनि की वक्री सातवीं दृष्टि है, ऐसे में आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल की प्राप्ति नहीं होने से निराशा संभव है। इस दौरान नौकरी में मन न लगने सहित और किसी अन्य नौकरी को लेकर मन में उद्विघ्नता बनी रहेगी। ध्यान रहे ऐसे में यदि आप कुछ बदलाव करते भी हैं तो भी आप को मानसिक शांति प्राप्त नहीं हो पाएगी। उचित होगा कि इस दौरान हर फैसला बेहद सोच समझकर के बाद लें। व्यवसाय में धन अटकने के अलावा किसी कानूनी मामले में या तकनीकी कारणों से तनाव में वृद्धि हो सकती है। उचित होगा कि किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें। कार्यालय का कोई भी कार्य करने से पहले अधिकारियों से इस संबंध में सलाह मशविरा अवश्य कर लें, अन्यथा परेशानी पेश आ सकती है।
उपाय- भगवान शिव की स्तुति के अलावा प्रति दिन श्रीरामरक्षा स्त्रोतम का पाठ अवश्य करें।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस समय आप पर शनि की वक्री ३ री दृष्टि है, ऐसे में आपने वालेे 6 महीने आपको काफी परेशान कर सकते हैं। जिसके चलते आपको पारिवारिक तनाव के साथ ही पैसे से जुडे व कॅरियर के क्षेत्र में अत्यधिक तनाव या उलझनो का सामना करना पड सकता है। इस समयावधि में आपको सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा, ध्यान रखें कि जरा सी भी लापरवाही आपके लिए किसी बढे कष्ट का कारण बन सकती हैें।
कारोबार में आने वाली कमी के अलावा साझेदारी में व्यापार करने वालों का साथियों से मतभेद संभव है। सही रहेगा कि बिना उचित कागजातों के किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन-देन से बचें। इस दौरन संचित धन को संभाल कर रखें और अतिरिक्त खर्चों से भी बचें। संभावना है कि इस दौरान किसी रिश्ते में दूरी बढे, जो की परेशानी का कारण बन सकती है।
उपाय- श्री हनुमान की हर रोज व श्री बटूक भैरव की हर मंगलवार पूजा करें। इसके साथ ही हर शनिवार को भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर के दर्शन अवश्य करें।
मीन राशि (Pisces)
इस समय आप पर शनि की साढ़ेसाती के प्रथम चरण की सीधी ३ री दृष्टि है, ऐसे में यह समय आपको पैसे से जुडा और मन व दिमाग से जुडा बडा कष्ट प्रदान कर सकता है। इस समयावधि में आपका मन किसी वहम का शिकार होने के चलते आपके व्यवहार में कटुता भी देखने को मिल सकती है। इसी बदले हुए व्यवहार के चलते आपके कार्यक्षेत्र सहित पारिवारिक जीवन में कई प्रकार की दिक् कतें आपके समक्ष आती दिख रही हैं। घर का माहौल जीवनसाथी के साथ तनाव के चलते अशांत हो सकता है। स्वास्थ्य पर भी धन खर्च होने की संभावना है। ध्यान रहे कोई पुरानी परेशानी एक बार फिर सामने आ सकती है, सतर्क रहें। उचित होगा कि रिश्तों में मजबूती बनाए रखने के साथ ही उन्हें धैर्य से थामकर रखेें साथ ही अपना फोकस कार्यक्षेत्र में बनाए रखें।
उपाय- देवी मां काली की हर रोज पूजा करें साथ ही श्री बटूक भैरव की अराधना मंगलवार और शनिवार को अवश्य करें। पीडितों की मदद करें और हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में एक बूंदी का लडडू हनुमान जी के समक्ष अवश्य रखें।
Updated on:
15 Jul 2023 08:50 am
Published on:
11 Jul 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
