26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

astrology on severe cold- आने वाली है अभी और कड़कती ठंड, जानें ग्रहों का इशारा

- ठंड 2022 के दिसंबर से 2023 की जनवरी के बीच कब होगी तेज

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Dec 09, 2022

heavy_cold.jpg

सर्दी की चाल इस साल कुछ धीमी अवश्य रही हैं, लेकिन अब धीरे धीरे कड़कती ठंड (heavy cold) का समय आ रहा है। जिसके चलते अब करीब 30 दिन तक लगतार तेज ठंड (heavy cold) के आसार बने हुए हैं। ऐसे में जहां इस दौरान बीच के कुछ दिन मध्य भारत वालों के लिए कुछ राहत ला सकते हैं। वहीं इसके बाद ठंड का प्रकोप (heavy cold) हर ओर देखने को मिल सकता है।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ग्रहों की बदलती चाल और स्थिति इस बार यानि 2022 के अंत व 2023 की शुरुआत में तेज ठंड (heavy cold) की ओर संकेत करती दिख रही है। जिसके चलते ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि अगले चंद दिनों बाद से कड़ाके की ठंड (heavy cold) शुरु हो सकती है। दरअसल इन दिनों हो नक्षत्रों की चाल इस बार ऐसी ठंड की ओर इशारा करते दिख रही है, जो कुछ नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है।

मेदिनी ज्योतिष के अनुसार कुछ ग्रह इस बार तेज बर्फ़बारी और शीत लहर को जन्म देते हैं। ऐसे में अभी ठण्ड (heavy cold) के और बढ़ने और मध्य भारत में कुछ स्थानों पर हल्‍की बारिश के भी संकेत मिल रहे हैं। देश के कई जिलों में वर्तमान में चल रही शीतलहर का प्रकोप (cold waves) अगले 30 दिन में अत्यधिक बढ़ सकता है।

एक ओर जहां उत्तर भारत को ठंड अभी और जनवरी के मध्य तक ठिठुराएगी (heavy cold) , वहीं मध्य भारत भी अभी कुछ दिन तक ठंड (heavy cold) को झेलेगा, जिसके बाद चंद दिन मिलाजुला असर देखने को मिलेगा वहीं इसके ठीक बाद एक बार फिर मध्य भारत में तेज ठंड (heavy cold) पड़ने की संभावना है। शीतलहर (cold waves) इस क्षेत्र को इस दौरान तेजी से ठिठुराएगी।

दरअसल मेदिनी ज्योतिष के अनुसार इन सूर्य के धब्बों यानि तामस कीलकों का कम दिखाई देना अधिक वर्षा और तेज़ सर्दी (heavy cold) पड़ने का संकेत हैं। ऐसे में वर्तमान में उत्तर भारत में मौसम तेज़ी से ठंडा होगा। वहीं पांच दिसंबर के बाद से मैदानी इलाकों में भी सर्दी का आगमन होगा। अभी दिसंबर के शुरुआती दिनों में ठंड में इजाफे (heavy cold) के बाद सात दिसंबर से लगातार तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण रात में सर्दी का असर कुछ बढ़ेगा।

सर्द हवाओं के कारण फिर सर्दी में इजाफा (heavy cold) चंद ही दिन चल पाएगा, क्योंकि मध्य भारत में कुछ जगह बादलों के छाने की संभावना है जिसके चलते इन जगहों पर 11 दिसंबर के बाद से मौसम मिलाजुला बना रहने की संभावना है।

हवा के रुख में लगातार बदलाव मौसम को अजब गजब तरह का कर सकता है। इस दौरान तापमान में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में कई स्थानों पर सुबह धुंध (fog) की स्थिति बनती दिख रही है।

गौरतलब है कि इस बार ठंड ने देर से दस्तक दी है। ऐसे में ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ग्रहों और नक्षत्रों की जुगलबंदी इस बार दिसंबर और जनवरी महीने में कड़ाके के ठंड (heavy cold) पड़ने का संकेत दे रही है। वहीं जनवरी मध्य से लास्ट तक ठंड का मौसम में बना रह सकता है।