7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्या आपके ससुराल वाले अमीर और पति सुंदर होगा, जानने का ये है आसान तरीका

rich in-laws astrology hindi उम्र शादी की हो तो ससुराल और पति/पत्नी कैसा होगा, यह खयाल सबके मन में आता है। ज्योतिष में यह जानने के आसान उपाय बताए गए हैं। आइये कुंडली के फलादेश से आपको बताते हैं कि कैसी लड़कियों को अमीर ससुराल और सुंदर पति मिलता है.. जानिए अपनी कुंडली का फलादेश (kundali faladesh girl) ..

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 07, 2024

kundali.jpg

ज्योतिष के आसान तरीके से जान सकते हैं कि ससुराल अमीर मिलेगी या नहीं

कैसे जान सकते हैं विवाह की बातें

हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके बारे में जाना जा सकता है कि उसका वर्तमान और भविष्य कैसा होगा। इंसान की कुंडली में 12 भाव यानी 12 खाने होते हैं। वे सभी अलग-अलग ग्रह और राशि से संबंध रखते हैं जिनका व्यक्ति के जीवन से सीधा संबंध होता है।
कुंडली के सप्तम भाव से व्यक्ति के विवाह, जीवन साथी, ससुराल से धन प्राप्ति, विदेश यात्रा आदि बातों पर विचार किया जाता है। यहां पत्रिका कुंडली के सप्तम भाव के आधार पर प्रयागराज के एस्ट्रोलॉजर आशुतोष वार्ष्णेय बता रहे हैं कि आपका वैवाहिक जीवन कैसा हो सकता है..


कुंडली की यह बातें आपके भविष्य का देती हैं संकेत
1- यदि कुंडली के सप्तम भाव पर स्व राशि अथवा उच्च राशि का शुक्र विराजमान हो तो ऐसे व्यक्ति का जीवन साथी सुख समृद्धि धन एश्वर्य आदि से परिपूर्ण होता है तथा कला जगत में अपना नाम रोशन करने वाला होता है।
2- यदि सप्तम भाव या सप्तमेश पर उच्च राशि में सूर्य का प्रभाव हो तो ऐसे जातक का जीवन साथी राज्य अधिकार प्राप्त करने वाला तथा ख्याति प्राप्त करने वाला मनुष्य होता है।
3- जिस व्यक्ति की कुंडली में सातवें भाव या सप्तमेश पर स्व राशि या उच्च राशि का प्रभाव होता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन साथी राजनीति, कला, मनोविज्ञान एवं खाद्य एवं पेय पदार्थों के कामों में रूचि लेने वाले तथा विशेष रूप से धन एवं नाम प्राप्त करने वाले होते है।
4- जिस जातक की कुंडली के सातवें भाव पर स्व राशि एवं उच्च राशि पर मंगल का प्रभाव होता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन साथी लड़ाकू, क्रोधी, आवेशी, जिद्दी और हठी होने के साथ-साथ पुलिस, सेना, मिलेट्री आदि में विशेष नाम यश एवं कीर्ति प्राप्त करते है।
5- जिस व्यक्ति की कुंडली के सातवें भाव पर स्व राशि अथवा उच्च राशि पर बुध का प्रभाव होता है उस व्यक्ति का जीवन साथी कानून ज्ञाता होता है।
6- जिस व्यक्ति के सातवे भाव पर स्व राशि अथवा उच्च राशि पर गुरु का प्रभाव होता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन साथी धार्मिक क्षेत्रों में नाम कमाता है।
7- जिस व्यक्ति के सातवें भाव पर स्व राशि अथवा उच्च राशि पर शनि का प्रभाव होता है। ऐसे का व्यक्ति जीवन साथी बड़े दांत वाला, मोटी जांघों वाला, भूमि-भवन से विशेष लगाव रखने वाला और जीवन में प्राप्त करने वाला होता है।
8. यदि कुंडली में अष्टम भाव का स्वामी अष्टम में हो तथा लग्न भाव का स्वामी शुक्र के साथ हो तो व्यक्ति की शादी 25वें वर्ष में होती है।

ये भी पढ़ेंः धनु राशि में दो दुर्लभ योगः 7 जनवरी से इन चार राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन, खूब मिलेगा धन

ऐसी स्थिति में रहेंगे ग्रह तो चमकेगा भाग्य
- यदि व्यक्ति की कुंडली कुंभ लग्न की हो और सूर्य पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो विवाह अमीर घराने में होता है।
- यदि कुंडली के सप्तम भाव में वृष राशि हो और शुक्र तथा चंद्र सम राशियों में हो तो व्यक्ति को सुंदर जीवन साथी मिलता है।
- यदि सप्तम भाव पर सप्तम भाव के स्वामी, शुक्र पर चतुर्थ भाव के स्वामी और चंद्र का प्रभाव हो तो व्यक्ति का विवाह माता पक्ष यानी ननिहाल के किसी रिश्तेदार से होने की संभावना होती है।


- यदि सप्तम भाव के स्वामी पर शुभ ग्रह की दृष्टि हो और शुक्र अपनी उच्च राशि में या स्वराशि में हो तो व्यक्ति की शादी 18, 19 या 20 की उम्र में हो जाती है।
- कुंडली में सूर्य सप्तम भाव में हो और सप्तम भाव का स्वामी शुक्र के साथ हो तो व्यक्ति की शादी कम आयु में हो जाती है।
- यदि शुक्र लग्न से केंद्र में हो और शुक्र से शनि सप्तम भाव में तो व्यक्ति का विवाह 22 से 28 वर्ष के बीच होता है।
- यदि सप्तम भाव के स्वामी और लग्न भाव के स्वामी का राशि परिवर्तन योग हो या एक-दूसरे को देखते हों तो विवाह कम आयु में होता है।
- यदि शुक्र सप्तम या नवम भाव में हो और शुक्र से सप्तम भाव का स्वामी सप्तम भाव में हो तो विवाह 27 से 30 वर्ष की उम्र में होता है।

क्या कहते हैं ज्योतिषी आशुतोष वार्ष्णेय
आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार मनुष्य के जीवन में कुंडली का खास महत्व होता है। इससे आने वाले कल के बारे में आभास किया जा सकता है। जीवन में कैसा दौर आने-वाला है अथवा अपका जीवन साथी कैसा होगा। इन सबकी जानकारी कुंडली के सप्तम भाव के आधार पर जानी जा सकती है।