22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपने में शनिदेव के संकेतों को ऐसे पहचानें, एक्सीडेंट से लेकर बड़े धन लाभ तक का करते हैं इशारा

- सपने में शनिदेव के संकेतों को पहचान कर उन्हें ऐसे करें उन्हें प्रसन्न

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Aug 18, 2023

jai_jai_shanidev.jpg

,,

ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता माना गया है। इनके संबंध में मान्यता है कि ये जिस किसी से रूष्ट हो जाते हैं उसके जीवन में तुरंत दुखों के बादल मंडराने लगते हैं। वहीं पंडितों व ज्योतिषों की माने तो ऐसा नहीं है की शनिदेव हमेशा बुरा ही करते हैं बल्कि ये बात भी सत्य हैं कि यदि आपने एक बार शनिदेव को प्रसन्न कर दिया तो वे जातक को जमीन से उठाकर आसमान पर तक बैठा देते हैं।

ज्योतिष में शनि ग्रह को दुख, रोग, पीड़ा, कर्मचारी, सेवक, जेल आदि का कारक माना जाता है। यह राशिचक्र में मकर और कुंभ राशि का स्वामी होते हंै। तुला में यह उच्च के जबकि मेष में यह नीच के माने जाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपके जीवन को लेकर भी शनिदेव कुछ संकेत देते हैं, लेकिन कई बार किन्ही कारणोंवश हम उन्हें पहचान ही नहीं पाते।

दरअसल अनेक बार सोते समय सपनों में हम कुछ अजीब चीजें देख लेते हैं, ये वे चीजें होती हैं जिनका सीधा संबंध हमारी जिंदगी से होता है। ऐसे में आज हम आपको शनिदेव द्वारा सपने में दिए जाने वाले कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें स्वयं शनिदेव अपने भक्तों को दिखाते हैं।

सपने में शनिदेव के संकेत और उनका अर्थ
1. सपने में यदि आपको शनिदेव काले भैंसे पर सवार दिखाई दें, तो समझ जाइए आपकी जिंदगी में कोई बहुत बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में इस दुर्घटना से बचने के लिए आपको शनि मंदिर में जाकर तिल का तेल दान करना चाहिए।
वहीं यदि इसके विपरीत सपने में आपको सिर्फ काला भैंसा दिखाई देता हैं और शनिदेव दिखाई नहीं दें तो समझ जाइए कि ये दुर्घटना आपके किसी करीबी के साथ होने वाली है। ऐसी स्थिति अपने करीबियों को आप ये ही उपाय बचाव के लिए बता सकते हैं।

2. सपने में कौए का दाना चुगना
सपने में यदि आप किसी कौए को दाना चुगतेे या कोई और भोजन ग्रहण करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ ये माना जाता है कि आपको जल्द ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला है। ज्ञात हो कि कौआ शनिदेव का वाहन है, ऐसे में इसे दाना चुगते हुए देखना संकेत देता है कि आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा बदलाव आने वाला है।

वहीं यदि इस दौरान कौए के साथ शनिदेव को भी आपको दिख जाएं, तो माना जाता है कि इसका अर्थ है कि आपके भाग्य के द्वार खुल चुके हैं। और शनिदेव आप से अति प्रसन्न हैं, जिसके चलते आपको जल्द बहुत बड़ा धन लाभ होने वाला हैं। ऐसे में उचित होगा कि आप शनिदेव की पूजा आराधना में कोई कमी नहीं छोड़े और उन्हें हमेशा प्रसन्न ही रखने का प्रयास करें।

3. सपने में शनिदेव की आरधना
वहीं यदि आप सपने में खुद को शनिदेव की आरधना करते हुए देखते हैं या आपको सपने में शनिदेव का मंदिर या उनकी कोई भी प्रतिमा दिखाई देती है जिसके साथ आप भी हैं तो मान्यता के अनुसार इसका अर्थ यह है कि शनिदेव आपको याद दिला रहे हैं कि आपकी पूजा पाठ में कुछ कमी रह गई हैं। ऐसे में जातक को नियमित रूप से शनिदेव के मंदिर जाने के साथ ही उन्हें तेल अर्पित करने के अलावा उनकी आराधना भी शुरू कर देनी चाहिए। माना जाता है कि यदि आप सही समय पर ये सबकुछ शुरू कर देंगे तो इससे शनिदेव नाराज नहीं होंगे।