8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

January 10 birthday personality: आपकी बर्थ डेट 10 है तो जानिए किन मूलांक के लोग होंगे आपके फ्रेंड

January 10 birthday personality: 10 जनवरी को जन्म होने का क्या मतलब है, या दस जनवरी को जन्मे लोगो की पर्सनॉलिटी कैसी होती है, 10 जनवरी को जन्मे लोगों के मित्र कौन हो सकते हैं, अक्सर ये सवाल आपके मन में आते होंगे, यदि आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का जन्म 10 जनवरी को हुआ है तो यहां जानिए हर सवाल का जवाब..

4 min read
Google source verification
January 10 birthday personality

January 10 birthday personality: 10 जनवरी को जन्मे लोग

Mulank 1: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ से मूलांक निकालकर व्यक्ति के व्यक्तित्व, भाग्य, दोस्त और स्वभाव का अनुमान लगाया जा सकता है। क्योंकि हर नंबर किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है यानी उस नंबर पर संबंधित ग्रह का प्रभाव रहता है। यही कारण है कि एक मूलांक (किसी महीने में जन्मे व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ का ईकाई में अंकों का योग) के लोग एक तकरीबन एक तरह के होते हैं।

उदाहरण के लिए यदि आपका जन्म 10 जनवरी को हुआ है तो आपका मूलांक 10=1+0=1 हुआ, और इसके स्वामी ग्रह सूर्य हैं। 1 मूलांक वाले अन्य लोग 1, 19 और 28 बर्थ डेट वाले लोग होते हैं।  आपका, आपके परिवार के सदस्य, दोस्त आदि का मूलांक 1 है या उनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आपको भी ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए..

निर्णय लेने में आगे होते हैं मूलांक 1 वाले

10 January Birth Date Numerology Personality: मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है और सूर्य जीवन शक्ति, आत्मा का कारक है। इसलिए मूलांक 1 वाले लोगों में ईमानदारी का गुण होता है। ये लोग दृढ़ निश्चयी और सृजनशील होते हैं। इनमें उच्च कोटि की लीडरशिप क्वालिटी होती है। लेकिन अहंकारी और हठी हो जाते हैं। ये दोनों अवगुण हटा दें तो ये श्रेष्ठतम प्राणी बन सकते हैं।

इसके अलावा मूलांक 1 वाले स्वाभिमानी, महत्वाकांक्षी, आकर्षक, स्वकार्य में दक्ष, कार्य करने में निपुण, विचार प्रधान, जल्दी और सही निर्णय लेने में कुशल होते हैं। मूलांक 1 वाले आदर्शों को मानने वाले, बात के धनी, अपने फैसले पर अडिग होते हैं। ये लोग किसी के अधीन होकर काम करना पसंद नहीं करते। मूलांक 1 के लोग निडर साहसी भी होते हैं। ये कठिनाइयों से ये घबराते नहीं हैं। मूलांक 1 के कुछ लोग बगैर स्वार्थ के कुछ नहीं करते लेकिन यह अवगुण कई बार उनको सफलता दिलाने में भी सहायक होता है।

ये भी पढ़ेंः

Birth Date 8: आपकी बर्थ डेट 8, 17, 26 है तो जानें किस ग्रह का होगा असर, क्या करियर में मिलेगा ऊंचा मुकाम और कैसा रहेगा भाग्य

मलांक 1 शिक्षा, करियर (Mulank 1 Career)

मूलांक 1 वाले लोग प्रायः उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। इनमें से कुछ लोगों की रूचि शोध कार्यों में होती है, जिसमें सफलता प्राप्त कर खूब सम्मान पाते हैं। मूलांक 1 वालों का उत्साही स्वभाव इन्हें सभी परीक्षा में सफलता दिलाता है। करियर में ये लोग अच्छे प्रबंधक, राजनीतिज्ञ, विचारक, IAS या PCS अधिकारी बनते हैं। ये लोग अच्छे राजदूत, डॉक्टर, सर्जन, डेंटिस्ट भी बनते हैं। समाचार पत्रों, पत्रिकाओ, सिनेमा, प्रिंटिंग प्रेस के स्वामी के रूप में भी ये सफलता पाते हैं।

मूलांक 1 आर्थिक स्थिति (Mulank 1 Financial Condition)

मूलांक 1 वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको कभी धन की कमी नहीं होती और धन के लिए इनका कोई काम नहीं रूकता। यदि कभी धन की कुछ जरूरत हो तो इन्हें जुटाने में दिक्कत नहीं आती। ये लोग अपनी शान-शौकत पर काफी धन खर्च करते हैं। इन लोगों को जुआ सट्टा के शौक से बचना चाहिए और चापलूसों से सतर्क रहना चाहिए।

मूलांक 1 रिलेशन फ्रेंड

10 January Born People Friend: ऐसे लोग जिनका जन्म 10 जनवरी को हुआ है यानी जिनका मूलांक 1 है वो प्रायः घर में बड़े होते हैं। ये लोग भाई बहनों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये घर में मुखिया की भूमिका निभाते हैं। घर में इनके निर्णय का  ध्यान रखा जाता है। मूलांक 1 के कुछ संबंधी बैर रखते हैं, हालांकि तब भी मूलांक 1 वाले मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। इनके अधिकांश मित्र मूलांक 2 ,3, 9 वाले होते हैं। हालांकि मूलांक 1, 6, 7 से भी पटती है।

ये बाहर से कठोर पर अंदर से मृदु स्वभाव वाले और प्रेम के इच्छुक होते हैं। इनका प्रेम संबंध स्थायी रहता है। इनका अपने लवर से विवाह नहीं हो पाने पर भी ये मैत्री संबंध रखते हैं। ये लोग अपने जीवन साथी में धैर्य, आज्ञाकारिता और वफादारी तलाशते हैं। इनकी संतान कम होती हैं लेकिन एक बेटा जरूर होता है। ये अपनी संतान को प्रेम करते हैं लेकिन जताना नहीं आने से संतान को प्यार की कमी महसूस होती है।

ये भी पढ़ेंःNumerology Number 7: खोजी प्रवृत्ति के होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, जानें कौन होता है मित्र नंबर 1, भाग्य और अन्य खूबियां

मूलांक 1 स्वास्थ्य और लकी नंबर (Mulank 1 Health Lucky Number)

मूलांक 1 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, फिर भी ह्रदय रोग, धड़कन की अनियमितता, पेट रोग, आंखों के रोग होने की आशंका रहती है। इसके अलावा बुढ़ापे में रक्तचाप, दृष्टि दोष आदि हो सकता है। इनका लकी नंबर 1,2, 3 और 9 और लकी डे रविवार सोमवार होता है। जबकि लकी कलर पीला, सुनहरा या नारंगी होता है।

ये भी पढ़ेंः9 January Birthday Personality: आपकी डेट ऑफ बर्थ 9 जनवरी है तो जानिए कैसा होगा करियर, साथ ही जानिए व्यक्तित्व की खूबियां