17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Planet Conjunction: ऐसी आकाशीय घटना घटी, बदलने वाली है इन लोगों की किस्मत

16 मार्च को ग्रहों की स्थिति में ऐसा बदलाव हुआ (Mercury Sun and Jupiter conjunction) है, जिससे राशि चक्र की तीन राशियों को जबर्दस्त फायदा होने वाला है। इस आकाशीय घटना (Akashiy Ghatana) से तीन राशि के लोगों की किस्मत खुल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 19, 2023

akshiy_ghatna.jpg

Akashiy Ghatana

बुध सूर्य और बृहस्पति युति (budh guru sury yuti): ग्रहों के राजा सूर्य और राजकुमार बुध के साथ देवगुरु बृहस्पति की 16 मार्च को 10 बजकर 33 मिनट से मीन राशि में युति बन रही है। इससे वृष, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को जबर्दस्त फायदा होने वाला है। इन राशियों के लोगों की सोई किस्मत जाग जाएगी।


वृषः युति की अवधि में वृष राशि के जातक को कोई बड़ा प्रशासनिक पद मिल सकता है, पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है। प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएंगे, व्यापार आगे बढ़ेगा। इस अवधि में साहस और दृढ़ संकल्प से लबरेज रहेंगे। आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें सफलता मिलेगी।


वृश्चिकः बुध, सूर्य और बृहस्पति की मीन राशि में युति का वृश्चिक राशि के जातकों को भी काफी फायदा मिलेगा। इस युति से रचनात्मक क्षेत्र में कार्य करने वालों को काफी फायदा मिलेगा, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और शेयरबाजार से जुड़े जातकों को लाभ मिलेगा। सांस्कृतिक क्षेत्रों में रूचि बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के बाद बनेगा ऐसा योग, तीन राशियों के लिए छह महीने रहेंगे भारी


धनुः ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ग्रहों की स्थिति में हुए बदलाव से माता के साथ संबंध बेहतर होंगे, उनका सहयोग प्राप्त होगा। उद्यमियों , आला अधिकारियों को इस अवधि में तमाम तरीके के फायदे मिलेंगे। करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, नई बुलंदी पर पहुंचेंगे और मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी।


ऐसे बचें युति के नकारात्मक प्रभाव से


1. प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
2. बुध के बीज मंत्र ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप करें
3. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
4. छोटी कन्याओं को भेंट दें, ट्रांसजेंडर से आशीर्वाद लें।