22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Transit 2023 Effects- इन राशि वालों को देगा बड़ी ताकत, जानें आपके लिए क्या लाएगा ये परिवर्तन

- डेढ़ महीने तक जमकर बरसेगा पैसा- सूर्य का स्वराशि में गोचर, इन राशि वाले जातकों के बदलेंगेे दिन- ग्रहों के राजा सूर्य देव अब 17 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं।

4 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Aug 13, 2023

surya_transit_effect-from_17_august.jpg

,,

Surya Transit August 2023: सूर्य को ज्योतिष में ग्रहों का राजा माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य मान-सम्मान के साथ ही नेतृत्व क्षमता, इच्छा शक्ति, स्वाभिमान, कॅरियर आदि के कारक देव हैं। एक ओर जहां कुंडली में सूर्य आत्मा का कारक माने गए हैं, तो वहीं सूर्य कलयुग के एकमात्र दृश्य देव है। ये आदि पंच देवों में से एक देव भी माने गए हैं। माना जाता है कि सूर्य का गोचर कई राशियों के सोए हुए भाग्य जागा देता है। ऐसे में सूर्य देव जल्द ही गुरुवार, 17 अगस्त को अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करने वालेे हैं। वहीं 25 जुलाई से इस सिंह राशि में बुध भी मौजूद हैं, ऐसे में सूर्य के यहां आते ही बुधादित्य योग का निर्माण होगा।

जानकारों के अनुसार इनका ये गोचर कई मामलों में खास रहने वाला है, इसके फलस्वरूप सभी राशियों के जातकों में सूर्य के इस परिवर्तन का असर देखने को मिलेगा, वहीं मुख्य रूप से करीब एक तिहाई राशियां होगी जिनके लिए ये परिवर्तन भाग्य के द्वार खोल देगा। सूर्य का यह परिवर्तन अचानक इन राशियों के जातकों के लिए धन का प्रवाह बढ़ाने वाला सिद्ध होने के साथ ही उनके उपर कई प्रकार के शुभ समाचारों की भी बरसात करता दिख रहा है। तो चलिए जानते हैं कि किन राशियों पर सूर्य के इस परिवर्तन का शुभ असर देखने को मिलेगा...

सूर्य गोचर 2023 का प्रभाव (Surya Rashi Parivartan 2023)

मेष राशि : सूर्य के परिवर्तन का असर
मंगल के स्वामित्व वाली इस राशि के जातकों को इस समयावधि में संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। इस दौरान बच्चों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे, साथ ही इनके साथ आप जम कर एंज्वॉय भी करेंगे। आपकी एकाग्रता, ऊर्जा और बुद्धि इस समय काफी दृढ़ रहने की उम्मीद है। आपको अपनी मेहनत का फल इस दौरान कार्यस्थल पर मिलने की संभावना है। लेकिन ध्यान रहे इस दौरान जरा जरा सी बातों पर गुस्सा करने से बचें।

मिथुन राशि : सूर्य के परिवर्तन का असर
बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि के जातकों को सूर्य के इस परिवर्तन के दौरान भाग्य चमकने की संभावना है, यह स्थिति मुख्य रूप से सोशल मीडिया या फिर कंसल्टेशन जैसे क्षेत्रों से जुड़े जातकों के लिए विशेष रहने वाली है। इनके कॅरियर में इनके कम्युनिकेशन स्किल चार चांद लगाते दिख रहे हैं। पिता से संबंध मधुर होने के अलावा इस समयावधि में आपकी धार्मिक कार्यों या धर्म ग्रंथों के अध्ययन की रूचि में इजाफा होता दिख रहा है। आपको इस समय हर कार्य में भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

कन्या राशि : सूर्य के परिवर्तन का असर
बुध के स्वामित्व वाली दूसरी राशि कन्या को सूर्य का ये परिवर्तन लाभ प्रदान करता दिख रहा है, जिसके फलस्वारूप इस राशि के वे जातक जो किसी एमएनसी या सरकारी कंपनी में काम कर रहे हैं, उनके लिए ये परिवर्तन विशेष रहेगा। इस दौरान ये विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसले आपके पक्ष में आ सकता है। इस दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता मिलती दिख रही है। लेकिन, ध्यान रहे कि इस दौरान सेहत से जुड़ी परेशानी संभव है, अतरू खान-पान पर विशेष ध्यान रखें।

धनु राशि :सूर्य के परिवर्तन का असर
देवगुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि धनु के जातकों को इस समयावधि में शुभ समाचार मिल सकते हैं। यह समय मुख्य रूप से धनु के शिक्षक, मेंटर या कंसलटेंट के रूप में कार्यरत जातकों के लिए विशेष रहता दिख रहा है। इस दौरान ये अपने संचार कौशल की बदौलत हर किसी को प्रभावित करने के साथ ही प्रेरित करने में भी सफल रहेंगे। यह समय आपके साहस और आत्मविश्वास में इजाफा होने के साथ ही आपकी रुचि धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ेगी। इस दौरान परिवार के साथ आप किसी तीर्थस्थल पर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।

इनके लिए बढ़ेगी परेशानी-

वृषभ राशि : सूर्य के परिवर्तन का असर
शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ के जातकों को सूर्य के सिंह राशि में परिवर्तन के दौरान संभलकर रहना होगा, कारण इस परिवर्तन के फलस्वरूप पारिवारिक जीवन में कलह संभव है, वहीं इस दौरान आप कुछ ऐसा फैसला भावनाओं में बह कर ले सकते हैं, जो घर के लिए शुभ होता नहीं दिख रहा है। इस दौरान आपके गुस्से में इजाफा भी आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।

उपाय- इस समयावधि में आप सूर्य के मंत्र - ऊॅं घृणिरू सूर्याय नमरू का जाप करें।

मकर राशि : सूर्य के परिवर्तन का असर
शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर के जातकों के लिए सूर्य का ये परिवर्तन शुभ नहीं दिख रहा है, इस समय आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। उचित होगा कि खान पान पर खास ध्यान रखें। आपका कोई सहकर्मी कार्यक्षेत्र में आपका भरोसा तोड़ सकता है, जिससे आप असहज महसूस करेंगे। ध्यान रहे इस समय ससुराल पक्ष से भी बातचीत के दौरान अच्छे से सोच विचार कर लें।

उपाय- हर रोज आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कुंभ राशि : सूर्य के परिवर्तन का असर
शनि के स्वामित्व वाली राशि कुंभ के जातकों के जीवन में भी इस दौरान उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है, खास कर शादीशुदा जातकों के जीवन में... वहीं साझेदारी में किया जा रहा हर काम पूरी पारदर्शिता के साथ करें, अन्यथा गलतफहमियां दिक् कत कर सकतीं हैं। इस समय पेट से संबंधी रोग आपको परेशान कर सकते हैं। यह समय राजनीति से जुड़े कुंभ के जातकों के लिए सामान्य से थोड़ा अच्छा रह सकता है।

उपाय-हर रोज सूर्य नमस्कार करें।

मीन राशि : सूर्य के परिवर्तन का असर
देवगुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि मीन के जातकों को इस समय हर निर्णय काफी सोच-विचार कर लेने की आवश्यकता है। ध्यान रहे कोई भी गलत फैसला आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इस दौरान केवल सुनी-सुनाई बातों से बच कर रहें। माता के पक्ष के किसी रिश्तेदार से कहासुनी संभव है। इस समयावधि में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे मीन राशि के जातकों में एकाग्रता की कमी आ सकती है।

उपाय-इस दौरान योग-ध्यान अवश्य करें।