6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gajlaxmi Rajyog: 31 दिसंबर को बनेगा ऐसा राजयोग, नए साल 2024 में इन तीन राशियों को मिलेगा सफलता का वरदान

Gajlaxmi Rajyog ज्योतिष के अनुसार हर महीने ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करते हैं, इससे लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव आता है। इस बीच साल के आखिरी दिन ऐसा ग्रह गोचर होने वाला है, जिससे बना विशेष राजयोग कई राशियों के लोगों की किस्मत बदल देगा और नया साल 2024 की शुरुआत उनके लिए बेहद शुभ और मंगलकारी हो जाएगी। इन राशियों का भाग्योदय हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 10, 2023

gajlaxamirajyog.jpg

गजलक्ष्मी राजयोग 2023 का साल 2024 में राशियों पर असर

कब बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग 2024
देवताओं के गुरु बृहस्‍पति अब तक उल्‍टी चाल चल रहे थे लेकिन 31 दिसंबर 2023 को वे मार्गी होंगे। गुरु बृहस्पति के 31 दिसंबर को वक्री से मेष राशि में मार्गी होने से गजलक्ष्‍मी राजयोग का निर्माण होगा। इसका कई राशियों के लिए बेहद शुभ फल होगा यानी नये साल के एक दिन पहले ही उनके लिए शुभ योग बन जाएगा। बता दें कि इस योग के प्रभाव से व्‍यक्‍ति के जीवन में खु‍शियां, सुख-शांति, समृद्धि और संपन्‍नता आती है। आइये जानते हैं गजलक्ष्मी राजयोग से किन राशियों के लोगों को फायदा होगा..


कर्क राशि
गजलक्ष्‍मी राजयोग बनने के कारण कर्क राशि के लोगों के लिए साल 2024 की शुरुआत शुभ फलदायक रहने वाली है। इसके कारण कर्क राशि वालों को चारों दिशाओं से सफलता प्राप्‍त होगी। इस समय आपकी आर्थिक स्थि‍ति अच्छी होगी आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में आपको अच्‍छी नौकरी मिलने की भी संभावना है। कोई समस्‍या परेशान कर रही थी तो अब वह भी दूर हो जाएगी। करियर में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और समाज में भी आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। कुल मिलाकर गजलक्ष्‍मी राजयोग आपके किस्‍मत के सारे बंद दरवाजे खोल देगा।

ये भी पढ़ेंः 27 दिसंबर से बनेगा ऐसा शुभ योग, 4 राशियों के लोगों को होगा बंपर लाभ


सिंह राशि
आपकी राशि सिंह है और लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए उत्तम है। छात्रों को परीक्षा में शानदार रिजल्ट मिलने की संभावना है। इस समय गजलक्ष्मी राजयोग आपके लिए वरदान साबित होगा। आपकी आय में वृद्धि होगी, आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आपकी सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अब तक जिस कार्य में आपको बाधा आ रही थी, अब वो दूर हो जाएगी और काम पूरा होगा। आपमें आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा। आप व्यापारी हैं तो गजलक्ष्मी राजयोग के समय आपको नई डील मिलने की संभावना है। इससे बड़े मुनाफे के योग बन रहे हैं।

धनु राशि
आपकी राशि धनु है और नौकरीपेशा हैं तो गजलक्ष्मी राजयोग के कारण नए साल 2024 में आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। यदि आप व्‍यापार से जुड़े हुए हैं तो इस समय अपने काम का विस्‍तार कर पाएंगे और इससे आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है। आपके परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आपको भी खूब प्‍यार और स्‍नेह प्राप्‍त होगा। परिवार में ढेर सारी खुशियां आएंगी जिससे आपका मन भी प्रसन्‍न होगा। वहीं इस समय गुरु के मार्गी होने का भी असर पड़ेगा इससे आपको शिक्षा, प्रेम और संतान के क्षेत्रों में लाभ प्राप्‍त होगा।