
,,
ज्योतिष में बृहस्पति को देवताओं का गुरु यानि देवगुरु माना गया है, इसी के चलते इन्हें गुरु भी कहा जाता है। नौ ग्रहों में देवगुरु का अपना विशिष्ठ स्थान है। इन्हें कुंडली में विद्या का कारक माना जाता है, वहीं इनका रंग पीला और रत्न पुखराज है। इनके कारक देव भगवान विष्णु और देवी माता सरस्वती हैं।
ज्योतिष के अनुसार गुरु एक खास ग्रह है। माना जाता है कि कुंडली में गुरु के मजबूत होने की स्थिति में यह जातकों को जीवन में हर सुख प्रदान करता है। ऐसे में देवगुरु 4 सितंबर 2023 को मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं।
ऐसे में गुरु की उल्टी चाल कुछ राशियों को जातकों के लिए अत्यंत शुभ फल देती दिख रही है। माना जाता है कि गुरु की कृपा से जीवन में ज्ञान, सुख, समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है।
इन राशियों के जातकों को बेहद शुभ फल देगी गुरु की ये चाल-
मेष राशि-
देवगुरु 4 सितंबर 2023 को आपकी ही राशि में वक्री हो रहे है, ऐसे में गुरु की इस चाल के आपको बेहद शुभ परिणाम मिलते दिख रहे हैं। गुरु की इस वक्री चाल के फलस्वरूप इस राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। ऐसे में गुरु की कृपा के चलते मेष राशि के जातकों को आपको कॅरियर में लाभ मिल सकता है। इसके अलावा गुरु का वक्री होना आपकी आर्थिक स्थिति को भी सुधारता दिख रहा है। इस समयावधि में आपका धर्म-कर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा। धन प्राप्ति के नए अवसर मिलने के साथ ही इस दौरान कॅरियर में भी लाभ की उम्मीद है।
मिथुन राशि-
देवगुरु 4 सितंबर 2023 को गुरु आपकी राशि से 11वें यानि आय के भाव में वक्री होने जा रहे हैं। वहीं इस राशि के जातकों के लिए गुरु 7वें और 10वें भाव के स्वामी होते हैं। ऐसे में गुरु की यह चाल आपकी आय में वृद्धि होने का संकेत देती दिख रही है। इसके साथ ही आपका कार्यक्षेत्र में भी दबदबा और रुतबा बढने की संभावना है। इस समयावधि में आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। जिसकी मदद से आप जीवन की कुछ महंगी चीजें खरीदारकर उनका आनंद ले सकते हैं। अविवाहितों के लिए भी ये समय अच्छा रहने वाला है। वहीं इस समय आपमें से कुछ लोग नई प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं।
कर्क राशि-
देवगुरु 4 सितंबर 2023 को गुरु आपकी राशि से 10वें यानि कर्म के भाव में वक्री होने जा रहे हैं। देवगुरु की ये चाल आपके लिए बेहद खास होती दिख रही है। इस दौरान आपके सामने कॅरियर में आगे बढने के कई मौके आएंगे। कुछ नई नौकरियों का भी इस समय आपके सामने प्रस्ताव आता दिख रहा है। कर्क राशि के बेरोजगारों को इस दौरान रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। वहीं बेरोजगारों द्वारा इस समय नौकरी के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने चाहिए, ऐसे में गुरु ग्रह के सहयोग से इन्हें नौकरी मिलती दिख रही है। इसके साथ ही इस दौरान कर्क राशि के जातकों की पुरानी समस्याएं समाप्त होने से इनको जीवन में सुख-शांति प्राप्त होगी। वहीं इस राशि के जो लोग कारोबार से जुड़े हैं उनके लिए भी यह समय विशेष अच्छा रहेगा। इस समय इनकी कोई बड़ी डील फाइनल होती दिख रही है, जो आगे चलकर इन्हें बड़ा लाभ प्रदान करेगी। कुल मिलाकर इस समयावधि में कर्क राशि के जातकों की किस्मत चमकती हुई दिख रही है।
धनु राशि-
देवगुरु 4 सितंबर 2023 को गुरु आपकी राशि से 5वें यानि बुद्धि व पुत्र के भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में धनु राशि वालों को गुरु की ये चाल काफी लाभ पहुंचाने वाली है। 5वें भाव में गुरु के वक्री होने के चलते इस दौरान नवविवाहितों को संतान सुख प्राप्त हो सकता है। वक्री गुरु के प्रभाव से इस समयावधि में आपकी खूब तरक्की मिलेगी, साथ ही जमीन-जायदाद संबंधी लाभ भी इस राशि के जातकों को होने की संभावना है। देवगुरु की ये चाल धनु राशि के जातकों के जीवन में सुख -सुविधाओं को बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान लव लाइफ शानदार रहने के साथ ही कोई विदेश से जुड़ा आपका सपना भी पूरा हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
Published on:
08 Aug 2023 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
