भोपालPublished: Jul 13, 2023 10:27:34 pm
Pravin Pandey
Numerology यानी अंक ज्योतिष के अनुसार हर अंक का स्वामी एक ग्रह होता है, ग्रह का स्वभाव इन Birth Date के दिन जन्मे बच्चों पर प्रभावी होता है। इससे खास जन्म तारीख अंक वाले बच्चों का व्यक्तित्व, भाग्य और जीवन भी खास और दूसरों से अलग हो जाता है। आइये जानते हैं चंद्रमा के स्वामित्व वाले मूलांक के बच्चों की लव लाइफ और व्यक्तित्व के बारे में...