6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Palmistry: भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनकी हथेली होते हैं ये निशान, अपनी हथेली से जानिए भाग्य के संकेत

Palmistry In Hindi: हस्तरेखा विज्ञान के जरिये आपके हाथों में मौजूद रेखाओं, चिन्हों और हाथ के आकार आपके भाग्य, व्यक्तित्व और यहां तक की पिछले जीवन के बारे में जानकारी मिल जाती है। यहां जानेंगे ऐसे निशानों के बारे में जो हाथ में हैं तो समझिए आपकी किस्मत दरवाजा खटखटाने वाली है। आइये जानते हैं भाग्य के निशान (hatheli me star ka matlab) ...

less than 1 minute read
Google source verification
hatheli me star ka matlab hatheli me tribhuj ka hona

हथेली में स्टार और त्रिभुज होने का क्या अर्थ है।

हस्तरेखा शास्त्र का महत्व

हस्तरेखा विज्ञान की उत्पत्ति भारत, चीन और ग्रीस में हुई है। इससे व्यक्ति के हाथों के विभिन्न पहलुओं जैसे हथेली का आकार, उसमें रेखाएं, पर्वत और विशिष्ट चिह्नों से जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे करियर, रिश्ते, स्वास्थ्य और भविष्य की घटनाओं की भविष्यवाणी की जा सकती है।

ये निशान होते हैं भाग्यशाली होने के संकेत

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार व्यक्ति की हथेली पर कई बार ऐसे निशान बन जाते हैं, जो शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं। वहीं, कुछ रेखाएं भी आपकी किस्मत का राज खोल देती हैं। यह करियर में आने वाले उतार चढ़ाव से लेकर आर्थिक जीवन तक का संकेत देती हैं। हालांकि, ये रेखाएं और निशान सभी के हाथों में नहीं होती हैं। आइए जानते. है किन रेखाओं और निशानों के होने से व्यक्ति को तरक्की मिलती हैं।

ये भी पढ़ेंः Saptahik Rashifal 23 to 29 June: इस सप्ताह वृश्चिक, धनु समेत 5 राशियों को व्यापार में तरक्की, खूब धन लाभ साप्ताहिक राशिफल में तुला से मीन तक सब जानें भविष्य

भाग्यशाली होने के निशानः हस्तरेखा शास्त्र में हाथ पर मौजूद विभिन्न चिन्हों को पढ़ना भी शामिल है।

वृत्त (Circle): हाथ पर वृत्त शुभ माना जाता है और यह सफलता और समृद्धि का संकेत देता है।
तारा (Star) : तारा सौभाग्य का सूचक है और नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा प्रदान करता है।
त्रिकोण (Tribhuj): त्रिकोण अप्रत्याशित लाभ और महान भाग्य का प्रतीक हैं।
वर्ग(Square): इस आकृति को प्रतिकूलताओं और खतरों से बचाने वाले के रूप में देखा जाता है।
मछली का चिन्ह (Fish): हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो जिस व्यक्ति की हथेली के ऊपरी भाग, में मणिबंध के पास जीवन रेखा से लगा हुआ मछली का चिन्ह मिलता है, उसे पैतृक संपत्ति प्राप्त होता है।