31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Palmistry: कैसे जानें आपके हाथों में भी है विदेश में बसने के योग, हो सकता है सपना पूरा

Palmistry these lines signs on palm tell you will go to abroad : दरअसल आपकी हथेली की रेखाएं आपकी लाइफ की सारी कहानी कह देती हैं। आपका कॅरियर, आपकी एजुकेशन, लव स्टोरी, हेल्द के बारे में सबकुछ बताती ये रेखाएं आपके विदेश जाने के योग भी बनाती हैं। इस पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने हथेली की कौन सी रेखाएं और कौन से निशान बनाते हैं विदेश जाने के योग...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 16, 2023

palmistry_lines_on_your_palm_tells_you_are_going_to_abroad.jpg

Palmistry these lines signs on palm tell you will go to abroad: हर कोई चाहता है कि वह अपने जीवन में एक बार ही सही लेकिन, विदेश यात्रा पर जरूर जाएगा। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो विदेश में बसने की चाहत रखते हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो आपकी विदेश यात्रा या विदेश में बसने की ख्वाहिश पूरी होगी या नहीं इसका जवाब आपकी हथेलियों में मिल सकता है। दरअसल आपकी हथेली की रेखाएं आपकी लाइफ की सारी कहानी कह देती हैं। आपका कॅरियर, आपकी एजुकेशन, लव स्टोरी, हेल्द के बारे में सबकुछ बताती ये रेखाएं आपके विदेश जाने के योग भी बनाती हैं। इस पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने हथेली की कौन सी रेखाएं और कौन से निशान बनाते हैं विदेश जाने के योग...

- हस्तरेखा शास्त्र यानी पामिस्ट्री कहती है कि अगर किसी के हाथ में चंद्र पर्वत पर स्वास्तिक का निशा हो, तो यह बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा निशान विदेश यात्रा के योग बनाता है।

- अगर किसी की हथेली पर कोई लाइन जीवन रेखा से निकलकर भाग्य रेखा को पार करते हुए दूसरी ओर चंद्र पर्वत की तरफ जाए तो, व्यक्ति के जीवन में विदेश यात्रा के योग बनते हैं।

- यह लाइन जितनी ज्यादा साफ सुथरी और गहरी होगी व्यक्ति को विदेश में रहने का उतना ज्यादा ही अनुभव होगा।

- जिसकी हथेली में बुध पर्वत के पास कोई रेखा निकलकर सूर्य पर्वत पर जा मिलती हो, तो ऐसा व्यक्ति कई बार विदेश यात्रा करता है।

- किसी व्यक्ति के हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे मौजूद बुध पर्वत से निकली हुई रेखा अनामिका उंगली के नीचे तक पहुंचे तो, ऐसे इंसान को जीवन में एक बार विदेश घूमने का मौका जरूर मिलता है।

- हथेली के रेखाओं और निशान के अलावा आप हथेली पर मौजूद तिल से भी विदेश यात्रा के बारे में पता लगा सकते हैं।

- अगर किसी व्यक्ति की दाहिनी भौंह के पास कोई तिल का निशान बनता है तो, व्यक्ति एक देश के अलावा दूसरे देशों में भी व्यापार करता है।

- ऐसे में व्यक्ति को कई बार अलग-अलग देशों में रहने का मौका मिलता है।

- इसके अलावा अगर किसी की नाक, पैर के तलवे या अंगूठे पर तिल हो तो, भी व्यक्ति विदेश की यात्रा करता है।

Story Loader