30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moti Pahanane Ke Labh: ऐसा मोती आपको बना सकता है धनवान, मन अशांत है तो काम आएगा इस तरह का मोती

मोती (pearl gemstone) अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, महिला हो या पुरुष सबमें इसकी दीवानगी देखने को मिलती है। लेकिन जहां खूबसूरत मोती पहनने से आप मालामाल हो सकते हैं तो मनचाहे ढंग से मोती पहनना मुसीबत वाला भी हो सकता है। यह मन को शांत और दिमाग को स्थिर बनाने के लिए भी पहना जाता है। मान्यता है कि मोती पहनने से तनाव भी कम होता है। आइये जानते हैं मोती पहनने का नफा नुकसान और क्या हैं मोती पहनने के नियम (rules of wearing moti)।

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

May 01, 2023

pearl.jpg

pearl gemstone

Pearl: रत्न विज्ञान में नौ रत्न का उल्लेख मिलता है, जिनके 84 उपरत्न हैं। इन्हीं नौ रत्नों में से एक मोती का संबंध चंद्रमा से है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार चंद्रमा मन का कारक है, जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा अशुभ या कमजोर होता है। वे लोग मोती धारण कर सकते हैं, लेकिन इसके धारण करने के कुछ नियम हैं, जिसे जानना जरूरी है। क्योंकि मोती अगर सूट न करे तो लाभ की जगह इसके नुकसान हो सकते हैं।

मोती पहनने के लाभ
1. मोती प्रायः गोल रत्न है, जो समुद्र की सीप से प्राप्त होता है। कर्क राशि के जातकों के लिए यह रत्न विशेष लाभदायक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा मन और मस्तिष्क पर सबसे अधिक प्रभाव डालता है और चंद्रमा का प्रतिनिधि मोती मन को शांत और दिमाग को स्थिर बनाने में मददगार होता है। इससे दिमाग भी तेज होता है। ऐसे लोग जो अवसाद से पीड़ित होते हैं, वो अक्सर चंद्रमा धारण करते हैं।
2. चंद्रमा की महादशा होने पर मोती पहनना अच्छा माना जाता है, राहु या केतु की युति के समय भी मोती पहनना फायदेमंद है। चंद्रमा यदि पाप अवस्था में है तब भी मोती पहनने की सलाह दी जाती है।
3. मेष, कर्क वृश्चिक मीन लग्न के लोगों के लिए मोती पहनना लाभदायक होता है, सिंह, तुला और धनु लग्न के जातक विशेष परिस्थितियों में मोती पहन सकते हैं। इससे मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं।


4. गोल आकार का और पीले रंग मोती धारण करने से पहनने वाला विद्वान बनता है
5. मोती आकार में लंबा और गोल हो, उसके मध्य भाग में आकाश के रंग जैसा वलयाकार, अर्द्ध चंद्राकार चिह्न हो तो इसे पहनने वाले को उत्तम पुत्र की प्राप्ति होती है।
6. यदि मोती एक ओर अणीदार दूसरी ओर चपटा हो तो ऐसा मोती पहनने वाला धनवान बनता है

मोती पहनने से यह हो सकता है नुकसान
1. अत्यधिक भावुक और क्रोधी लोगों को मोती के साथ चांदी पहनने से भी दूर रहना चाहिए। इससे उनकी भावुकता और क्रोध में वृद्धि होती है।
2. चंद्रमा 10वें या 12वें भाव में स्थित है तो मोती नहीं पहनना चाहिए
3. वृष मिथुन कन्या मकर और कुंभ लग्न के लिए मोती नहीं पहनना चाहिए वर्ना नुकसान हो सकता है


4. शुक्र, बुध, शनि की राशियों को भी मोती नहीं पहनना चाहिए
5. मोती के साथ हीरा पन्ना गोमेद धारण करने से नुकसान होता है मोती के साथ पीला पुखराज और मूंगा धारण कर सकते हैं
6. कुंडली में चंद्र अशुभ प्रभाव दे रहा है तो न तो चांदी या मोती की कोई वस्तु किसी को दें और न लें

ये भी पढ़ेंः Ruby Stone: माणिक पहनने के लाभ हैं तो नुकसान भी, बगैर ज्योतिषी की सलाह धारण करने से बचें

ये लोग धारण कर सकते हैं मोती
1. चंद्रमा अगर जन्म कुंडली में 6,8 भाव में स्थित है तब भी मोती पहन सकते हैं।
2. चंद्रमा क्षीण हो या सूर्य के साथ हो तो भी मोती पहनने की सलाह दी जाती है।
3. कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो उसका बल बढ़ाने के लिए मोती पहना जा सकता है।
4. मीन राशि के जातक भी मोती पहन सकते हैं।


5. स्टूडेंट को सफलता के लिए मोती पहनना चाहिए
6. चंद्रमा क्षीण हो और कृष्ण पक्ष का जन्म हो तब भी मोती पहन सकते हैं
7. चंद्रमा पाप ग्रहों की दृष्टि में हो तो बी मोती पहन सकते हैं
8. चंद्रमा की महादशा हो तो भी मोती पहनें

कैसे पहनें मोती
1. रत्न शास्त्र के अनुसार मोती को चांदी की अंगूठी में ही पहनना चाहिए.
2. शुक्ल पक्ष की सोमवार की रात में इसे हाथ की सबसे छोटी अंगुली में पहनना चाहिए
3. इसे पूर्णिमा के दिन भी पहना जा सकता है, इस दिन चंद्रमा में उनकी पूरी शक्ति निहित होती है
4. मोती पहनने से पहले गंगाजल से धोएं और भगवान शिव को अर्पित करें, फिर इस रत्न को पहनें

Story Loader