31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में इस राशि वालों को राहु करेगा परेशान, पांच राशि वाले 2024 में रहें संभलकर, ये उपाय कम कर सकते हैं असर

rahu gochar meen rashi ज्योतिष के अनुसार कई ऐसे ग्रह हैं जो अपनी राशि बदलने में एक साल से अधिक समय लेते हैं। जिसके कारण ऐसे ग्रह साल 2024 में राशि परिवर्तन नहीं करेंगे। इन्हीं में से एक शक्तिशाली ग्रह राहु है, जो साल 2024 में राशि परिवर्तन नहीं करेगा यानी राहु इस साल मीन राशि में ही रहेगा तो आइये ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय से जानते हैं तीव्र बुद्धि का स्वामी राहु इस साल 2024 में किन राशियों पर अशुभ प्रभाव डालेगा, साथ ही कुंडली में राहु दोष के लक्षण क्या हैं ...

6 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 25, 2024

rahu_gochar.jpg

राहु गोचर मीन राशि का प्रभाव और राहु के उपाय


कैसे पहचानें राहु दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु मंद गति से चलने वाला ग्रह है और एक राशि में लगभग 18 महीनों तक रहता है। यदि कुंडली में राहु दोष है तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में अशुभ घटनाएं घटने लगती हैं। इसके अलावा उसका स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है, नींद न आना, डरावने सपने आना, सोते समय बार-बार डर जाना, शरीर में कमजोरी या फिर बहुत अधिक आलस आदि समस्या से जातक पीड़ित रहता है।


राहु शुभ रहने पर क्या लाभ होते हैं
ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार यदि कुंडली में राहु शुभ है तो जातक का व्यक्तित्व मजबूत होता है। धर्म-कर्म के कार्यों में वह विशेष रूचि रखता है।

जानें राहु गोचर 2024 का अशुभ प्रभाव
मेष राशि वाले रहें सावधान
आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए नये साल 2024 में राहु आर्थिक और सेहत के मोर्चे पर कई चुनौतियां लाएगा। आशंका है कि इस साल आप बचत में असफल हो जाए। हालांकि मई के बाद बृहस्पति गोचर से हालात बदलेंगे, आपको शुभ परिणाम मिलेंगे। आप अच्छा धन कमाने में सक्षम होंगे और इस बीच बचत भी अच्छे से करेंगे। मई के बाद आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। परिवार के लोगों के बीच प्रेम भाव देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो मीन राशि में राहु गोचर के दौरान मेष राशि वालों की सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपको सिर दर्द, तेज बुखार आदि की समस्या हो सकती है इसलिए आपको खुद पर ध्यान रखने और योग और व्यायाम करने की कोशिश करनी चाहिए। आपके खराब स्वास्थ्य की वजह से आपके अंदर साहस और ऊर्जा की कमी देखने को मिल सकती है। मेष राशि के ऐसे जातक जो नौकरीपेशा हैं उन्हें इस दौरान अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। आपके विदेश जाने के योग बनेंगे या हो सकता है, आपकी विदेश में नौकरी लग जाए। यह आपके लिए शानदार अवसर होगा। वहीं जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें आउटसोर्सिंग से मुनाफा होगा। आपका बिजनेस तेजी से फलेगा-फूलेगा।

सिंह राशि राशि वाले सेहत का रखें खयाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु के मीन राशि में गोचर के प्रभाव से सिंह राशि वालों को काम के सिलसिले से बार-बार विदेश जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही आप पर काम का दबाव बढ़ सकता है। आशंका है कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ भी आपका साथ देते नजर न आएं। इस अवधि में आपको मेहनत का पर्याप्त फल मिलने की संभावना नहीं है, जिसके चलते आपको निराशा हो सकती है। संभव है कि इस गोचर के दौरान आपको अपने भाग्‍य का साथ न मिले। बेहतर होगा कि आप इस समय अपने भाग्‍य के भरोसे बैठने के बजाय जीतोड़ मेहनत करें क्‍योंकि आप अपनी मेहनत के बल पर ही आगे बढ़ पाएंगे। हालांकि राहु का गोचर आर्थिक रूप से शानदार रहेगा। इस अवधि में सिंह राशि वालों को पैतृक संपत्ति और अन्‍य किसी अप्रत्‍याशित स्रोत से धन लाभ हो सकता है। लेकिन मई के बाद थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन या लोगों से उधार मांगने पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आप किसी रोग की चपेट में आ जाएं। इस स्थिति से बचने के लिए आपको नियमित रूप से चेकअप कराना चाहिए। मीन राशि में राहु गोचर से आपको त्वचा की एलर्जी और संक्रमण आदि समस्याएं परेशान कर सकती है। इसके अलावा, रक्तचाप, मानसिक तनाव, सिरदर्द और बुखार जैसी रोग भी बने रह सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Career Astro Tips: करियर में चाहिए तरक्की तो करिये ये 9 ज्योतिषीय उपाय


मित्र बनेंगे कन्‍या राशि वालों के दुश्मन
कन्या राशि के लोगों के लिए राहु का गोचर साझेदारी, दोस्‍तों और समझौतों पर असर डालेगा। इसके कारण 2024 में कन्या राशि वालों के मित्र इनके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। संभव है कि वे काम में रूकावट पैदा करें। राहु की स्थिति के कारण दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। आप पर काम का दबाव बढ़ेगा, जिसके कारण आपके प्रेम संबंधों में तनाव उत्पन्न होने की संभावना है। साथ ही रिश्ते में खटास आ सकती है। पार्टनर कुछ समय के लिए आपसे दूर भी जा सकता है। यदि आप रिश्ते को बचाए रखना चाहते हैं तो आपको खुद में भी बदलाव करने की आवश्यकता होगी। साल 2024 में करियर में सुधार लाने के लिए या तरक्की के लिए नौकरी में बदलाव की भी सोच सकते हैं, लेकिन इस साल इस योजना पर न बढ़ें तो अच्छा। निवेश या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी यह अवधि अनुकूल नहीं है। हालांकि मई के बाद देवगुरु बृहस्पति के गोचर से आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आप अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति पाएंगे।

धनु राशि वालों को घेर सकती हैं समस्याएं
मीन राशि में मौजूद राहु साल 2024 में धनु राशि वालों की सुख-सुविधाओं में कमी लाएगा। इस दौरान आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है। आशंका है कि अनुचित रहन-सहन आपकी परेशानियों का कारण बने। आपको छाती या फेफड़ों से जुड़ा कोई रोग घेर सकता है। इस अवधि में ठंडे या गर्म से परहेज करना ही आपके लिए बेहतर होगा, वर्ना पेट दर्द की समस्या हो सकती है। इस समय आप अपनी भौतिक इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे और जीवन के कई पहलुओं में समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। साथ ही इस साल 2024 में परिवार में कोई कानूनी समस्‍या और प्रॉपर्टी को लेकर परेशानी आ सकती है। मीन राशि में राहु के कारण धनु राशि वालों के पारिवारिक संबंधों में खटास आने की भी संभावना है और इस बात को लेकर आप काफी परेशान रह सकते हैं। इसके अलावा आपके रिश्ते में तनाव और आपसी तनातनी बढ़ने की आशंका है।

मकर राशि वालों के पारिवारिक जीवन में आ सकती है समस्या
मकर राशि के लोगों के लिए राहु का मीन राशि में रहना करियर और पारिवारिक जीवन में चुनौतियां लाएगा। हालांकि आपको अपने भाई और बहनों का पूरा साथ मिलेगा। करियर में आप पर काम का दबाव बढ़ सकता है। काम के सिलसिले से आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन यह यात्रा आपको संतुष्टि देगी। आपको अच्छा धन लाभ होगा। काम की वजह से आप भले ही परिवार को समय न दे पाएं पर इच्छाओं को पूरा करने में सफल होंगे। आप साहसिक होकर अपने निर्णय लेंगे और उसी पर टिके रहेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो इस दौरान सेहत कमजोर रहेगी। बुरी आदतों को त्याग कर दिनचर्या में अच्छी आदत शामिल करना होगा क्योंकि किसी भी प्रकार की बुरी लत सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। पिछले साल यदि आपको निराशा का सामना करना पड़ा था तो आपको इस समय इस चीज से उबरने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Kanakadhara Stotram: रोजाना करें कनकधारा स्तोत्र का पाठ, कभी नहीं सताएगी आर्थिक तंगी

कुंभ राशि वाले खर्च पर रखें नियंत्रण
कुंभ राशि के लोगों के लिए राहु 2024 में खर्चों में वृद्धि कर सकता है। संभव है कि खर्चे इतने बढ़ जाएं कि उन्‍हें संभाल पाना आपको मुश्किल लगने लगे। आपके खर्चे आपके नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं। आपको इस समय आंखों और दांत में दर्द जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। अगर आप यात्रा के दौरान लापरवाही करते हैं तो आपको धन हानि हो सकती है और इस वजह से आप काफी परेशान रह सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। राहु के मीन राशि में उपस्थित होने के कारण कुंभ राशि वाले पारिवारिक जीवन में भी उथल-पुथल का सामना कर सकते हैं। परिवार के सदस्‍यों के साथ आपकी बहस हो सकती है जिससे आपकी पारिवारिक शांति भंग हो सकती है। इसके अलावा रिश्ते में लड़ाई-झगड़े, बहस आदि होने की आशंका है। इसलिए सावधान रहें वर्ना संबंधों में खटास आ सकती है। वहीं खर्चे बढ़ने की वजह से आपके लिए लोन लेने तक की नौबत आ सकती है। इससे आपके कंधों पर खर्चों और जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाएगा। आपको इस समय अपने ऊपर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।

मीन राशि वाले ठंड से बचें
मीन राशि वाले वर्ष 2024 में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस अवधि में ठंडे या गर्म से बचें, वर्ना पेट दर्द की समस्या हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि बाहर का भोजन या तला-भुना खाने से बचें। आपकी जीवनशैली और परिवार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। बिना सोचे-समझे और सच का पता लगाए बिना कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें वर्ना फंस सकते हैं। यदि आप किसी को मन ही मन पसंद करते हैं या किसी से शादी करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं और आपकी लव मैरिज भी हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी नहीं बन पाए, तो निराश न हों, राम तो भीतर ही हैं!


राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
1. राहु की स्थिति को मजबूत करने के लिए हमेशा अपने साथ चांदी का टुकड़ा रखें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से राहु का शुभ प्रभाव पड़ता है।
2. राहु के दोष को दूर करने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।
3. नियमित पूजा के बाद लाल चंदन का टीका लगाने से शुभ फल मिलता है।
4. राहु दोष को दूर करने के लिए हाथ में लोहे का छल्ला या कड़ा पहनें।
5. गरीब और जरूरतमंद की सेवा करें और उन्हें भरपेट खाना खिलाएं।
6. राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए सबसे सरल उपाय है कि राहु ग्रह के लिए व्रत और यज्ञ-हवन करें।