
S Letter name People: S नाम अक्षर वालों की विशेषताएं (Photo Credit: www.pixabay.com)
Boy Names That Start With S: वैदिक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का नाम जन्म के समय नक्षत्र और ग्रहों की स्थिति के आधार पर रखा जाता है। ऐसे में नाम के पहले अक्षर से राशि का पता लग सकता है। इसके आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन तथा व्यक्तिगत जीवन का संकेत मिल जाता है।
यदि आपका नाम S अक्षर (हिंदी में सा, सी, सु, से, सो) से शुरू हो रहा है तो यहां जान सकते हैं आपका स्वभाव कैसा होगा। आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा, प्रेम और व्यक्तिगत जीवन कैसा रहेगा। आइये पढ़ते हैं S से नाम शुरू होने वाले नामों की विशेषताएं (S Letter Name Characteristics), S नाम वाले पढ़ाई में कैसे होते हैं, S नाम वालों का स्वभाव कैसा होता है आदि।
सिद्धार्थ, सुरेश, सुमित, शुभम, सुयश, सुरेश, सौरभ, सात्विक, सचिन, सागर, साकेत, समीर, सक्षम, सुबोध, सुशांत, संजय, संकल्प, सुदर्शन, सर्वेश, संजीव, सौम्य, सत्यजीत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्यार के मामले में S नाम वाले बहुत गंभीर और संवेदनशील होते हैं। ये अपने प्रेमी की बहुत इज्जत करते हैं और लवर के प्रति समर्पित रहते हैं। इससे इनका प्रेम जीवन सुखद और रोमांटिक रहता है।
S नाम वालों में जन्मजात लीडरशिप का गुण होता है। ये हमेशा किसी भी बात में पहल करने में आगे रहते हैं। इन्हें किसी के अंडर में काम करना पसंद नहीं होता है। ये प्रायः अपना कारोबार करना पसंद करते हैं। इनकी चाहत होती है कि ये जो भी काम करें, अपने मुताबिक करें और अन्य लोग इनके हिसाब से काम को आगे बढ़ाएं।
S नाम अक्षर वाले हमेशा तोल-मोलकर यानी सोच विचार कर बोलना पसंद करते हैं। इनकी इस विशेषता के कारण लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं।
S नाम अक्षर वालों का स्वास्थ्य अधिक अच्छा नहीं होता है। इनमें अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं पाई जाती हैं। अक्सर ये एसिडिटी, गैस, अपच आदि की समस्याओं से जूझते रहते हैं। त्वचा संबंधी बीमारी का भी खतरा रहता है।
S नाम वाले रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं। ये अपने रास्ते खुद बनाना पसंद करते हैं। भीड़ में चलना इन्हें पसंद नहीं होता है। ये हर काम को अलग ढंग से करना पसंद करते हैं और मेहनत लगन से सफलता पाते हैं।
S नाम वाले जितने हंसमुख और मिलनसार होते हैं, उतने ही गुस्सैल होते हैं। इन्हें थोड़ी थोड़ी बात पर गुस्सा आ जाता है। लेकिन जल्द ही समझकर शांत हो जाते हैं। चाहे काम हो या बातचीत S नाम वालों का खुद पर काबू होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार S नाम अक्षर वाले थोड़े स्वाभिमानी होते हैं। ये किसी और की मदद लेना पसंद नहीं करते हैं। ये हर काम अपने बल पर करना पसंद करते हैं।
S नाम अक्षर वाले अक्सर अपने हंसमुख स्वभाव से महफिल लूट लेते हैं और लोगों पर अपनी छाप छोड़ते हैं।
Updated on:
25 Jun 2025 04:04 pm
Published on:
25 Jun 2025 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
