30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Margi Upay: मार्गी शनि के हो सकते हैं दुष्प्रभाव, इन उपायों से होगी शनि की शांति

Shani Margi Upay नवग्रह मंडल के प्रमुख ग्रहों में से एक कर्मफलदाता शनि 4 नवंबर को कुंभ राशि में सीधी चाल चलना शुरू करेंगे। इसका मिथुन, कर्क समेत चार राशियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। हालांकि शनि के उपाय कर आप कुंभ राशि में शनि मार्गी होने यानी शनि की सीधी चाले के बुरे प्रभावों से बच जाएंगे, साथ ही उसके अच्‍छे परिणाम मिलने लेगेंगे।

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Nov 03, 2023

shani_upay_11.jpg

शनि मार्गी उपाय

इन लोगों पर पड़ सकता है शनि का नकारात्मक असर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि 4 नवंबर शनिवार के दिन ही अपनी राशि कुंभ में मार्गी होंगे यानी इसी दिन ये कुंभ राशि में सीधी चाल चलना शुरू करेंगे। इससे इन राशियों पर बुरा असर पड़ने की आशंका है, आइये जानते हैं किस पर बुरा असर होगा और क्या..


मिथुन राशि
आपकी राशि मिथुन है तो शनि की सीधी चाल आपका गणित बिगाड़ने वाली है। शनि की सीधी चाल मिथुन राशि वाले लोगों पर नकारात्मक असर डालेगी। इस समय आपको अपने पिता की सेहत पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा, जिससे आपक बजट बिगड़ सकता है। शनि के कुंभ राशि में सीधी चाल चलने से आपके खर्च बढ़ेंगे, जिससे बचत में दिक्कत होगी। आर्थिक स्थिति खराब न हो, इसके लिए आपको योजना बनाकर काम करना होगा। हालांकि इस समय आध्‍यात्मिक कार्य करने पर आपको अच्‍छा फल मिलेगा और कड़ी मेहनत आपको करियर में अच्छा फल दिला सकती है लेकिन मेहनत बहुत करना होगा। साथ ही परिणाम में देरी होगी। कार्यक्षेत्र में बॉस काम की सराहना करेंगे। यदि आप व्‍यापारी हैं तो इस समय अधिक मुनाफा मुश्किल है, औसत आय से ही संतोष करना होगा। लापरवाही और कंपनी में पार्टनर के मदद न करने की वजह से आपको नुकसान भी हो सकता है।

कर्क राशि
शनि कुंभ राशि में मार्गी हो रहे हैं यानी कुछ दिन शनि कुंभ राशि में सीधी चाल चलेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार शनि की सीधी चाल का कर्क राशि वालों पर खराब असर पड़ेगा। इसके कारण कर्क राशि वालों की जिंदगी में आगे बढ़ने और लाभ पाने में देरी होगी। इस समय दोस्‍तों से भी अनबन हो सकती है। इसी के साथ कर्क राशि वालों ने लापरवाही बरती तो धन हानि हो सकती है। इस समय करियर में आप पर काम का दबाव बढ़ सकता है। इस समय अपना काम शुरू कर सकते हैं या व्‍यवसाय बदलने की सोच सकते हैं। साथ ही काम की प्रशंसा न मिलने से निराशा होगी। यदि आप व्यापारी हैं तो शनि के इस चाल के वक्त तक आपको अधिक सफलता नहीं मिलेगी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण व्यापार में हानि हो सकती है। स्थिर आय के लिए नई कंपनी खोलने और उसे चलाने के लिए दृढ़ निश्चय और लगन की जरूरत पड़ेगी।

सिंह राशि
आपकी राशि सिंह है तो कुंभ राशि में बड़े बदलाव का आप पर बड़ा असर पड़ेगा। शनि की सीधी चाल सिंह राशि वालों के लिए पेशेवर जीवन में उतार-चढ़ाव लाएगी। नौकरीपेशा लोगों का सहकर्मियों से मतभेद होगा। काम का बोझ बढ़ने से आप परेशान भी रहेंगे। इससे बचने के लिए आपको प्लानिंग से काम करना होगा। आपको निजी जीवन की समस्याओं से भी दो दो हाथ करना पड़ सकता है। इस समय सिंह राशि के नौकरीपेशा लोग अपने काम से असंतुष्ट रहेंगे, आपका मन नौकरी बदलने का करेगा। हालांकि, तुरंत नौकरी बदलने में दिक्‍कतें आ सकती हैं। शनि के मार्गी होने से व्‍यापारियों को कंपनी से ज्‍यादा लाभ मिलने की संभावना बहुत कम है। इस समय आपका पार्टनर से मतभेद हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः शनि देव कल से चलेंगे सीधी चाल, छह राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत

कुंभ राशि
शनि कुंभ राशि में ही मार्गी हो रहे हैं यानी शनि कुंभ राशि में ही चाल बदलकर सीधी चाल चलेंगे। इससे सबसे ज्यादा असर आप पर ही पड़ेगा। शनि की सीधी चाल के प्रभाव से इस समय कुंभ राशि वालों को पैरों और आंखों में दर्द जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। इस समय आपके सामने अचानक कोई बड़ा खर्च आ सकता है, जिससे निपटने में आपको काफी कठिनाई होगी। शनि के प्रभाव से इस समय आपको इच्‍छा के विरुद्ध लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। वहीं, नौकरीपेशा हैं तो वेतन वृद्धि पाने में देरी हो सकती है। आपके लिए विदेश यात्रा या लंबी दूरी की यात्रा की भी संभावना बन रही है। इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। शनि के मार्गी होने पर आपके सहकर्मी आपके रास्‍ते में रूकावटें पैदा करेंगे। इस वजह से आपको अच्‍छा प्रदर्शन करने में परेशानी आ सकती है। पेशेवर जीवन में आपको अपने प्रयासों के हिसाब से ज्‍यादा अच्‍छा वेतन नहीं मिलेगा।

Shani Upay: मार्गी शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए उपाय
1. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको शनि देव के बुरे प्रभावों से सुरक्षा मिलती है।
2. शनि से संबंधित दोषों से छुटकारा पाने के लिए मंदिर में शनि देव का तेल से अभिषेक करें।
3. शनिवार के दिन जरूरतमंद और गरीब लोगों को दान देने से शनि के नकारात्मक असर कम होते हैं।
4. जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने से शनि के बुरे प्रभावों में कमी आती है और शनि देव की कृपा प्राप्‍त होती है। काले रंग के वस्‍त्र, काली उड़द या काले रंग का कंबल दान करने से भी लाभ मिलता है।
5. नवग्रह यंत्र स्‍थापित करने से ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने में मदद मिलती है। घर या ऑफिस में किसी पवित्र या साफ जगह पर नवग्रह यंत्र को स्‍थापित करने से शनि से जुड़ी समस्‍याओं को कम किया जा सकता है।

Story Loader