
शेयर बाजार में लाभ के ये हैं ज्योतिष उपाय
जिन लोगों की कुंडली ऐसी हो, उन्हें होगा लाभ
1. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यदि कुंडली के पंचम भाव में पंचम भाव के स्वामी ग्रह मजबूत होते हैं, तब ऐसे लोगों को शेयर मार्केट में अच्छी सफलता मिलती है।
2. कुंडली के दूसरे भाव और नवम भाव के स्वामी ग्रह के मजबूत होने से भी शेयर मार्केट से लाभ मिलता है।
3. यदि पांचवे भाव का स्वामी दूसरे भाव में बैठा हो और दसवें भाव का स्वामी ग्यारहवें भाव या पांचवे भाव में हो तो भी शेयर मार्केट से लाभ मिलता है।
4. यदि दूसरे भाव का स्वामी ग्यारहवें भाव में और ग्यारहवें भाव का स्वामी दूसरे भाव में बैठा हो तब भी शेयर मार्केट से मुनाफा कमा सकते हैं।
5. यदि धन के कारक ग्रह बृहस्पति लग्न में स्थित हों और उनपर दूसरे, पांचवे, और नवम भाव के स्वामी ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो, तब भी शेयर मार्केट से लाभ मिलता है।
6. यदि 1st, 2nd, 5th, 10th, 11th भाव के स्वामी ग्रहों के बीच सम्बन्ध हो, तो जातक शेयर मार्केट से रिलेटेड क्षेत्र को अपना करियर बनाता है।
7. अगर कुंडली में चन्द्रमा और मंगल का दृष्टि-सम्बन्ध हो, और ग्यारहवें भाव में बृहस्पति, राहु या बुध स्थित हो तो भी शेयर मार्केट से लाभ मिलता है।
कब होता है शेयर मार्केट से नुकसान
1. अगर कुंडली के धन भाव में राहु होते हैं तो शेयर मार्केट में व्यक्ति को आर्थिक रूप से निराशा का सामना करना पड़ता है।
2. यदि चंद्रमा कुंडली के आठवें घर में हैं तो मिलीजुली स्थिति बनेगी। इस समय शेयर बाजार से पैसा कमा भी सकते हैं और गंवा भी सकते हैं। लेकिन ऐसे व्यक्ति लम्बे समय तक शेयर बाजार से जुड़े रहते हैं।
शेयर मार्केट से लाभ के पांच उपाय
1. राहु मंत्र ॐ राम राहवे नमः का रोजाना 108 बार जाप करें या राहु यन्त्र को ताबीज में जड़वा कर अपने पास रखें।
2. भैरों नाथ जी या दुर्गा सप्तश्लोक का पाठ नियमित रूप से करें।
3. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और हरी वस्तुओं का दान करें।
4. समय समय पर बकरियों का दान करें, तांबे की वस्तुएं अंगूठी, छल्ला, कड़ा आदि धारण करें।
5. सुबह सूर्य देव को तांबे के पानी भरे लोटे से एक चुटकी रोली मिलकर और एक लाल फूल डालकर अर्घ्य दें। जल देते वक्त ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें।
Updated on:
10 Jan 2024 04:44 pm
Published on:
10 Jan 2024 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
