23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sury Shani Yuti: सावधान रहें इन पांच राशियों के जातक, सूर्य शनि युति बढ़ाएगी मुश्किल

13 फरवरी को कुंभ राशि में सूर्य गोचर (Sury Gochar February 2023) हो रहा है। यहां पहले से कुंभ राशि में विराजमान शनि देव के साथ सूर्य की युति 15 मार्च 2023 सुबह 6.13 बजे तक (Sury Shani Yuti Prabhav) बनेगी। सूर्य शनि युति प्रभाव को लेकर कुछ जातकों को सावधान रहने की जरूरत है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 12, 2023

sury_shani_yuti.jpg

sury shani yuti

सूर्य शनि युतिः ज्योतिष में सूर्य को गर्म प्रकृति का और शनि को ठंडी हवाओं का कारक माना जाता है। इसलिए दोनों की युति अच्छी नहीं मानी जाती। हालांकि सूर्य शनि के पिता माने जाते हैं और शनि अपनी स्वराशि कुंभ में हैं, इसलिए Sun Transit के कारण बन रही सूर्य शनि युति ज्यादा अशुभ परिणाम नहीं देंगे। यह हो सकता है किसी पुरानी गलती के लिए ग्लानि हो जाय।

कर्कः ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य, शनि युति से कर्क राशि के जातकों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसलिए अभी किसी निवेश की योजना बना रहे हैं तो समझदारी के साथ आगे बढ़े या अभी टाल दें। कुछ जातकों पैतृक संपत्ति मिलते-मिलते रह जाएगी।

सिंहः सूर्य शनि युति सिंह राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में तनाव का कारण बन सकता है। यह तनाव कोर्ट की दहलीज तक भी पहुंच सकता है। जो व्यवसाय से जुड़े हैं, वे सतर्क रहें वर्ना टैक्स को लेकर नोटिस आ सकता है। बिना किसी के सोचे समझे भरोसा करने से धोखा खा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Horoscope Today 13 February: आज इन जातकों के लिए अच्छा दिन, पढ़ें किसे होगा आर्थिक लाभ

कन्याः सूर्य गोचर की अवधि में सूर्य और शनि की युति से आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे, इससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खर्चों में वृद्धि से परेशानी होगी, रिलेशनशिप में उतार चढ़ाव के योग बन रहे हैं।

वृश्चिकः सूर्य शनि युति वृश्चिक राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में उथल पुथल का कारण बन सकती है। इसका असर पेशेवर जीवन पर भी पड़ सकता है। दोनों में संतुलन न रखने से तनाव हो सकता है। इसके साथ ही सेहत पर असर पड़ सकता है।


कुंभ राशिः सूर्य शनि युति कुंभ राशि में ही हो रही है। इससे कुंभ राशि के जातकों पर भी इसका प्रभाव पड़ना तय है। इसलिए परेशानी न हो, इसके लिए सोच समझकर व्यवहार करें। दिनचर्या में सुधार न करने पर सिर दर्द, बदन दर्द, बुखार और चक्कर आना जैसी समस्याओं से दो चार हो सकते हैं।