6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Gochar 2023: मेष संक्रांति आज, 18 साल बाद राहु के जाल में फंसे सूर्य देव, इन 3 राशि के लोगों पर अगले 30 दिन बड़े भारी

Surya Gochar in Mesh rashi meet with rahu, these people be alert: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण दोष को बेहद अशुभ माना जाता है। इसके साथ ही सूर्य देव पर शनि की नीच दृष्टि पड़ेगी, यह भी शुभ नहीं है। ऐसे में ग्रहण दोष और शनि की तीसरी दृष्टि का अशुभ प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। किसी पर कम तो किसी पर ज्यादा। लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिनसे जुड़े लोगों को इस युति की अवधि में बेहद सतर्क रहना चाहिए। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिष एक्सपर्ट आपको बता रहे हैं सूर्य और राहु की युति के दौरान किन राशियों को रहना होगा सावधान...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 11, 2023

surya_ka_mesh_rashi_me_pravesh_aaj_badal_jayegi_in_rashiyon_ki_kismat.jpg

Surya Gochar in Mesh rashi meet with rahu, these people be alert: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कोई भी ग्रह जब गोचर करता है, तो उसका शुभ या अशुभ प्रभाव सम्पूर्ण मानव जाति पर पड़ता है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक वर्तमान में राहु मेष राशि में गोचर कर रहे हैं, वहीं अब सूर्य देव भी मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वे 14 अप्रैल को दोपहर में मीन राशि से निकलकर मेष राशि में आएंगे। मेष संक्रांति के इस काल में राहु के साथ सूर्य की युति ग्रहण दोष का निर्माण कर रही है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण दोष को बेहद अशुभ माना जाता है। इसके साथ ही सूर्य देव पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ेगी, यह भी शुभ नहीं है। ऐसे में ग्रहण दोष और शनि की नीच दृष्टि का अशुभ प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। किसी पर कम तो किसी पर ज्यादा। लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिनसे जुड़े लोगों को इस युति की अवधि में बेहद सतर्क रहना चाहिए। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिष एक्सपर्ट आपको बता रहे हैं सूर्य और राहु की युति के दौरान किन राशियों को रहना होगा सावधान...

मेष
मेष राशि में राहु और सूर्य की युति मेष राशि के लोगों के लिए सबसे ज्यादा अशुभ साबित हो सकती है। दरअसल यह युति मेष राशि से लग्न भाव में बनने जा रही है। वहीं आपकी राशि के स्वामी मंगल देव हैं। जबकि राहु और मंगल आपस में शत्रु हैं। इसीलिए आपको इस दौरान शारीरिक कष्ट होगा। इस अवधि में आप हार्ट से संबंधित किसी बीमारी से परेशान हो सकते हैं। वहीं जो लोग पहले से हार्ट के मरीज हैं, उनको भी सूर्य और राहु की युति से बने ग्रहण योग के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं शनि की तीसरी दृष्टि भी पड़ रही है। इसलिए जीवनसाथी के साथ आपका कुछ मतभेद हो सकता है। यही नहीं कोई ऐसी घटना भी हो सकती है, जिससे आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह
सिंह राशि के लोगों को राहु और सूर्य की युति से बनने वाले ग्रहण दोष के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। दरअसल यह ग्रहण दोष आपकी राशि से नवम भाव में बनने जा रहा है। इसीलिए इस समय आपके पिता को हार्ट से संबंधित कोई रोग हो सकता है। साथ ही आपको अपनी सेहत का भी इस दौरान खास ख्याल रखना होगा। हालांकि भाग्य और धन के लिए यह समय आपके लिए अनुकूल है। लेकिन कोई डील रुक सकती है। इस अवधि में आपकी पिता के साथ पटरी नहीं खाएगी। आपसी मतभेद हो सकता है। इस दौरान आपको वाहन चलाते समय भी सावधान रहना चाहिए।

धनु
राहु और सूर्य की युति से बनने वाला ग्रहण योग धनु राशि के लोगों के लिए भी बेहद अशुभ हो सकता है। दरअसल यह ग्रहण धनु राशि से पंचम भाव में बनने जा रहा है। इसीलिए यह ग्रहण आपको और पिता के लिए कष्टकारी हो सकता है। इस समय आपको और आपके पिता को हार्ट से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। वहीं जो लोग पहले से ही हार्ट के पेशेंट हैं, उन्हें इस अवधि में विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए। नियमित रूप से दवाएं लेते रहें, समय पर चेकअप करवाएं। इस समय वाहन सावधानी से चलाएं। इस अवधि में आपको किसी को भी उधार देने से बचना चाहिए। कोई भी नया काम शुरू करना चाहते हैं तो फिलहाल टाल दें।

ये भी पढ़ें: 12 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, एक साथ आएंगे चार ग्रह, चतुर्ग्रही योग इन राशियों पर पड़ेगा भारी