13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology: अपने मां-बाप के लिए काफी भाग्यशाली होते हैं ये लोग

- जन्म तारीख से समझें इसे

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 01, 2023

lucky_4_perents.jpg

,,

Numerology: भविष्य की चिंता के बीच जीवन में आगे क्या होगा, जिंदगी के किन क्षेत्रों में स्थिति कैसी रहेगी? इस संबंध में लोग राशिफल और ज्योतिष मी मदद लेते हैं। वहीं अंकशास्त्र के जानकारों के अनुसार आपके मूलांक से भी इस बारे में काफी कुछ जानकारी मिलती है। ऐसे में अंक ज्योतिष के जरिए भी आप अपने या अपनों बारे में काफी कुछ जान सकते हैं। साथ ही अंक ज्योतिष के जरिए यहां आप अपने मूलांक (Moolank) के मुताबिक अपने आने वाले समय के बारे में भी जान सकते हैं। कुल मिलाकर अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसके व्यक्तित्व के बारे में कई गोपनीय बातें भी जानी जा सकती हैं।

ऐसे पता चलता है आपका मूलांक
अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार मूलांक 1से 9 के बीच में होते हैं। ऐसे में आपके मूलांक की स्थिति आपके जन्म की तारीख से तय होती है। इसमे यदि आपकी जन्म तिथि 1 से 9 के बीच है तो जिस भी दिन आपका जन्म हुआ है वहीं आपका मूलांक है।

वहीं यदि आपका जन्म 10 या उससे आगे की तारीख में हुआ है तो आपका मूलांक आपकी जन्म तिथि को जोड़ कर निकाला जाएगा। जैसे 10 तारीख को जन्म व्यक्ति का मूलांक 1+0= 1 यानि 1 होगा। वहीं 14 तारीख को जन्म व्यक्ति का मूलांक 1+4= 5 यानि 5 होगा। जबकि 22 तारीख को जन्म व्यक्ति का मूलांक 2+2= 4 यानि 4 होगा। 31 तारीख को जन्म व्यक्ति का मूलांक 3+1= 4 यानि 4 होगा। इसी प्रकार सभी के मूलांक निकाले जाते हैं।

अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार वे जातक जिनका जन्म किसी भी माह की 7,16 या 25 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 7 होता है। ऐसे में आज हम अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 7 वाले जातकों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानेंगे।

जानकारों के अनुसार मूलांक 7 का स्वामी केतु होता है। ऐसे में इस मूलांक के जातकों पर केतु का विशेष प्रभाव रहता है, जिसके चलते इस मूलांक के जातक रहस्यमयी प्रकृति के होते हैं।

वहीं इस मूलांक यानि 7 के लोग अंक ज्योतिष के अनुसार दृढ़ निश्चयी होते हैं, जिसके चले यह लोग अपने पसंदीदा काम को करने में जी—तोड़ मेहनत करते हैं।

ये जातक दयालु होने के साथ ही इनका दिन साफ रहता है। वहीं ये किसी काम के लिए दूसरे को जल्दी नहीं कह पाते।

इसके अलावा मूलांक 7 के जातक स्वतंत्र विचारों वाले भी होते हैं, परंतु ये लोग छोटी छोटी बातों में भी कई बार चिड़चिड़े हो जाते हैं।

मूलांक 7 के जातकों को अत्यंत भाग्यशाली भी माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, ये भी माना जाता है कि मूलांक 7 के जातक जिस किसी परिवार में जन्म लेते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है।