6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल बाद धनु राशि में बनेगा ऐसा योग, तीन राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ पैसा

Trigrahi yog in dhanu rashi ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के हर बदलाव का मनुष्य पर गहरा असर पड़ता है। पांच साल बाद धनु राशि में तीन ग्रहों का जमावड़ा लगने वाला है। इसके प्रभाव से तीन राशियों को विशेष लाभ होगा और छप्परफाड़ पैसा मिलेगा तो आइये जानते हैं कौन हैं वे लकी राशियां जिनकी दुर्लभ योग से किस्मत चमकने वाली है..

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 03, 2024

trigrahi_yog.jpg

पांच साल बाद धनु राशि में बन रहा त्रिग्रही योग

कब बनता है त्रिग्रही योग
वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार जब तीन अलग-अलग ग्रह एक ही राशि में प्रवेश करते हैं, तो त्रिग्रही योग का निर्माण होता है। यदि इन तीनों ग्रहों का एक-दूसरे से मैत्री संबंध है तो ये एक-दूसरे की ऊर्जा से सामंजस्‍य स्‍थापित करते हैं लेकिन अगर इन ग्रहों के बीच शत्रुता का संबंध है तो इसका लोगों पर नकारात्‍मक असर देखने को मिलता है। हाल ही में 27 दिसंबर को देव सेनापति मंगल में धनु राशि में प्रवेश किया है, यहां सूर्य पहले से ही उपस्थित थे और 7 जनवरी को बुध भी आ जाएंगे। इसके कारण यहां त्रिग्रही योग बनेगा तो आइये जानते हैं किन तीन राशियों को छप्पर फाड़ पैसा मिल सकता है।


इन तीन राशियों की जागेगी किस्‍मत
मेष राशि
आपकी राशि मेष है तो धनु राशि में बना त्रिग्रही योग आपके लिए बेहद शुभ और लाभकारी है। धनु राशि में त्रिग्रही योग के प्रभाव से मेष राशि वालों को भाग्‍य का साथ मिलेगा। इस समय आपके जो काम अटके हुए थे उसकी बाधाएं दूर होने लगेंगी और हर काम में सफलता मिलेगी। इस समय आपकी सभी इच्‍छाएं पूरी होंगी और आपने जो भी योजनाएं बना रखी हैं, वो सब अपने मुकाम पर पहुंचेंगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने करियर में खूब तरक्‍की मिलेगी। व्‍यापारियों के लिए भी सफलता के योग हैं। इस समय इनको खूब लाभ होगा। इसी के साथ मेष राशि के लोगों को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सकारात्‍मक फल प्राप्‍त होंगे। आपकी आध्‍यात्‍म की ओर रूचि बढ़ेगी।


ये भी पढ़ेंः Vishnu Sahastranam Path: श्री विष्णु सहस्रनाम स्त्रोत के पाठ से पूरी होती है हर मनोकामना, गुरुवार को पाठ से अनंत लाभ

धनु रा‍शि
आपकी राशि धनु है तो त्रिग्रही योग धनु राशि में ही बनेगा, जो धनु राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इससे धनु राशि के लोगों को भाग्‍य का साथ मिलेगा। अब तक आपके जो भी काम अटके हुए थे, अब वो सभी काम एक-एक कर पूरे होंगे। इससे आप प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इसके अलावा त्रिग्रही योग के प्रभाव से धनु राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा। आप इस समय भौतिक सुख-सुविधाओं को जुटाने के विषय पर चर्चा करेंगे। इस समय परिवार के सदस्‍यों के साथ आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे और परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो इस समय अच्‍छी नौकरी मिल सकती है। व्‍यापारियों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है और इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा भी हो सकता है।


तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए भी त्रिग्रही योग शुभ फलदायक है। इस योग के चलते आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। त्रिग्रही योग के समय में तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इस योग के प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी और आप आत्‍मविश्‍वास से काम कर सकेंगे। यदि आप विदेश से जुड़ा व्‍यापार करते हैं तोइस समय बंपर लाभ होने की संभावना है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी शानदार सफलता मिलने के योग हैं। आप परीक्षा में उत्‍तीर्ण आकर नौकरी प्राप्‍त कर सकते हैं। भाई-बहनों में कोई अनबन चल रही थी, तो वो दूर हो जाएगी और एक-दूसरे की मदद करेंगे।