6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips for Home: घर के मुख्य द्वार पर कब लगाएं गणेश जी की प्रतिमा, ऐसे लगाने से मिलते हैं शुभ परिणाम

पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है कि कब आपको घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए और कब नहीं...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 21, 2023

vastu_tips_for_home.jpg


सनातन धर्म में घर के मुख्य दरवाजे पर भगवान गणेश की प्रतिमा लगाना शुभ माना गया है। अक्सर देखा जाता है कि लोग गृह प्रवेश के पूजा-पाठ के दौरान घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश प्रतिमा लगा देते हैं। पर ऐसा करना सही है या नहीं यह नहीं सोचते हैं। पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है कि कब आपको घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए और कब नहीं...

तो न लगाएं गणेशजी की प्रतिमा

वास्तु के मुताबिक यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण या उत्तर दिशा में हो तभी आपको मुख्य द्वार पर गणेशजी की प्रतिमा लगानी चाहिए। यदि मुख्य द्वार पूर्व या पश्चिम दिशा में है, तो गणेशजी की प्रतिमा यहां नहीं लगानी चाहिए।

इस बात का भी रखें ख्याल

गणेशजी की प्रतिमा को घर में लाते वक्त यह भी ध्यान रखें कि यदि आपको प्रतिमा घर के बाहर लगानी है तो, उनकी सूंड वामवर्त होनी चाहिए। जबकि घर के अंदर लगाने वाली प्रतिमा की सूंड दक्षिणावर्त होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: shanivar ke upay : शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे लोगों से रुष्ट हो जाते हैं शनिदेव

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच बढ़ रही हैं दूरियां, इन उपायों से बनाएं बेहतर तालमेल, जिएं खुशहाल जिंदगी

ये भी पढ़ें:bachchon ko buri nazar se bachne ke upay : गुप्त नवरात्रि में जरूर करें ये उपाय, बच्चों को नहीं लगेगी नजर


मुद्रा का भी रखें ध्यान
यदि आप गणपति जी की प्रतिमा घर में लगाना चाहते हैं, तो यह बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए। वहीं कार्यस्थल पर खड़ी मुद्रा में गणपति भगवान की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। इससे आपके बिजनेस में स्थिरता बनी रहेगी।

मूषक और मोदक का भी रखें ध्यान

गणेश जी को मोदक और उनका वाहन मूषक भी अति प्रिय है। इसलिए ध्यान रखें कि जो प्रतिमा या चित्र आप लगा रहे हैं उसमें मोदक या लड्डू और चूहा अवश्य होना चाहिए।

इस दीवार पर न लगाएं प्रतिमा

आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि भगवान की प्रतिमा या कोई भी चित्र ऐसी दीवार पर नहीं लगाना चाहिए जो बाथरूम से मिलती हो। ऐसा करने से मंगल दोष लगता है।

मंदिर में इस तरह रखें प्रतिमा

यदि आपके इष्ट देवता गणपति भगवान हैं तो, उनकी स्थापना मध्य में करके ईशान कोण में भगवान विष्णु, अग्निकोण में श्रीशंकर और नैऋत्य कोण में भगवान सूर्य और वायुकोण में मां दुर्गा को स्थापित करें।