6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुक्र शनि की जुगलबंदी देगी कष्ट, संभल कर रहें तीन राशियों के लोग

गुप्त नवरात्रि के पहले दिन ही एक महत्वपूर्ण ग्रह गोचर (Shukra Gochar 2023) हुआ है। रविवार को शुक्र गोचर 2023 (Venus Transition Kumbh Rashi) हुआ है। राजनीति, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी का कहना है कि हालिया शुक्र के राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) से बेहद महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना (Venus Saturn Conjuction Aquarius ) घट रही है। इसके चलते कुंभ राशि में शुक्र शनि युति (Shukra Shani Yuti 2023) बन रही है। शुक्र शनि की यह जुगलबंदी तीन राशि के लोगों के लिए समस्या खड़ी करने वाली है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 23, 2023

kumbh_shukra.jpg

shukra kumbh rashi

Shukra Shani Conjuction 2023: पं. अरविंद तिवारी के अनुसार इन दिनों शनि अपने मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं, उसके साथ वैभव और विलासिता के स्वामी ग्रह शुक्र 22 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश (Venus In Aquarius) कर चुके हैं। इससे विशिष्ट योग बन रहा है। इसके चलते कई राशि के जातकों को लाभ होने वाला है, लेकिन कुछ के लिए घर परिवार से आर्थिक मामलों तक में मुसीबत सामने खड़ी हो सकती है, ऐसे में इन राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है।


Venus Saturn Conjuction Prediction: कुंभ राशि में शनि और शुक्र की जुगलबंदी (Venus Saturn Conjuction) से कार्यक्षेत्र मजबूत होगा और धन की प्राप्ति होगी। लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए इन सब चीजों से जुड़ी समस्याएं आएंगी। तीन राशियां ऐसी हैं, जिनको शुक्र शनि की जुगलबंदी से इस समय धन, परिवार, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा यानी कुंभ राशि में शुक्र शनि जुगलबंदी कष्ट देगी।

ये भी पढ़ेंः शुक्र शनि युति : इन राशियों पर होने वाली है धन वर्षा, इसमें आपकी राशि तो नहीं


आइये जानते हैं कि राशियों पर क्या पड़ने वाला है प्रभाव


कर्कः पं. अरविंद तिवारी का कहना है कि कर्क राशि के जातक के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन ठीक नहीं है। इनको इस अवधि में धन और परिवार से जुड़ी परेशानी आ सकती है, कर्क राशि वालों को सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है।


वृश्चिक राशि: शुक्र और शनि का चौथे भाव में गोचर सामान्य रहेगा, जरूरी निर्णय लेने से बचें। शुक्र शनि युति के समय वृश्चिक राशि वालों को प्रेम संबंधों से भी बचना चाहिए, वर्ना आपको परेशानी हो सकती है।


मीन राशि: आपकी राशि से बारहवें भाव में शुक्र और शनि का गोचर ठीक नहीं है। कई मामलों में शुक्र शनि की जुगलबंदी आपको परेशान कर सकती है। मान राशि वालों के लिए सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है, इस समय आपके विरोधी भी मजबूत होंगे। आपको वाहन सावधानी से चलाने की जरूरत है। आपको धन से जुड़ा हुआ कष्ट हो सकता है।