
,,
अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों के योग से भाग्यांक निकाला जाता है, जिसके आधार पर व्यक्ति के गुण—दोष के बारे में जाना जा सकता है।
जिन जातकों की जन्म तिथि के अंक का योग 5 होता है उनका भाग्यांक 5 माना जाता है। इसमें किसी माह की 5,14 और 23 तारीख आती है। या संपूर्ण जन्म तिथि का योग 5 होता है, जिसमें जन्म तिथि, जन्म माह व जन्म साल की सभी संख्याओं को जोड़ा जाता है।
जैसे 03 दिनांक, अगस्त (यानि 08) माह और साल 2003 हो तो इन सबका कुल जोड़ 5 होता है।
ऐसे आज हम आपको भाग्यांक 5 के जातकों के स्वभाव के बारे में बताते हैं।
अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार भाग्यांक 5 के जातकों को स्वतंत्रता बेहद पसंद होती है। ऐसे में यह एक पक्षी की भांति आसमान में खुला उड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही इन्हें रोमांच के कार्य करने में अत्यंत मजा आता है।
भाग्यांक 5 के जातक दूसरों को खुश करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं, इसी कारण अनेक बार लोग इनहें चाटुकार भी समझ लेते हैं।
भाग्यांक 5 के जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रभावशाली माने जाते हैं।
वहीं दोस्ती के मामले में भी ये लोग अत्यंत विशेष होते हैं यानि ये लोग दोस्ती को काफी अच्छे से निभाते हैं। कारण ये है कि मित्रता इनके जीवन में विशेष मायने रखती है।
कार्य व्यवहार-
अंक ज्योतिष के अनुसार ये लोग कार्य की शुरुआत जोश के साथ करते हैं और अंत तक इनकी कार्य करने की गति बहुत धीमी पड़ जाती है। इसके चलते कई बार यह काम को अधूरा छोड़ देते हैं।
Published on:
10 Sept 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
