IMD/CSA Weather Alert: औरैया में अगले कुछ घंटों के अंदर जोरदार बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
IMD/CSA Weather Alert:उत्तर प्रदेश के औरैया में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान भीषण गर्मी और उमस का सामना भी आप लोगों को करना पड़ेगा। लेकिन वही शनिवार दोपहर 3:00 बजे से मौसम विभाग ने जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इस साथ ही 2 दिन तक लगातार रुक-रुक कर बारिश व बिजली गिरने की संभावना है।
29 जुलाई का मौसम
शनिवार के दिन का अधिकतम (डिग्री.से.) :32.0, न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 27, सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 79 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 49 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 5.1 कि०मी०/घंटा, हवा की दिशा- उत्तर-पूर्ववर्षा रहेगा।
पूर्वानुमान
सीएसए कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 29-30 जुलाई 2023 को मेघ गर्जना एवं बज्रपात के साथ हल्की बर्षा होने की संभावना है। इस साथ ही शनिवार दोपहर 3:00 बजे से जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है।