यूपी के औरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिलाधिकारी एक कर्मचारी को जमीन में गाड़ने की धमकी दे रहे हैं। जानिए क्या है मामला।
उत्तर प्रदेश में लाखों बिजलीकर्मियों की हड़ताल से पूरे प्रदेश की जनता पर इसका असर दिखने लगा है। कई मांगों को लेकर शुरू हुए 72 घंटे के हड़ताल की वजह से कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप है। उधर बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सभी उप केंद्रों व पावर हाउस पर नजर रखी जा रही है।
डीएम का धमकी भरा वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
इसी दौरान यूपी के औरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिलाधिकारी एक संविदा बिजली कर्मचारी को फटकार लगाते हुए दिखाई देते हैं। वह उसे जमीन में गाड़ने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में जिलाधिकारी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’।
डीएम बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे थे, उनके साथ एसपी और एसडीएम भी साथ थे
आपको बता दें कि बिजलीकर्मियों की हड़ताल के दौरान एसपी चारू निगम और एसडीएम बिधूना के साथ वह किशनी रोड स्थित उपकेंद्र पर पहुंचे थे। जहां पहले उन्हें सब स्टेशन आपरेटर पहचान नहीं सका। एसडीएम के बताए जाने के बाद डीएम ने कहा कि ‘अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूंगा’।
वायरल वीडियो यहां देखें:-
डीएम बोले, धरना करना है करिए लेकिन ड्यूटी जरूरी है
जिलाधिकारी (डीएम) ने उपखंड में मौजूद बिजली कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर देखने के साथ संविदा कर्मचारियों को सलाह दी। कहा कि बिना वजह बिजली अवरोध न की जाए। धरना करना है करिए लेकिन ड्यूटी जरूरी है। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें जिलाधिकारी ने संविदा कर्मचारी को पुलिसिया अंदाज में हड़का दिया।
स्टेशन ऑपरेटर पहले उन्हें पहचान नहीं सका
वीडियो में जिलाधिकारी पहले संविदा कर्मचारी को समझाते दिख रहे। यहां सब स्टेशन ऑपरेटर पहले उन्हें पहचान नहीं सका। एसपी चारू निगम ने पहले टोका। कर्मी से कहा कि पहचान नहीं रहे हो। इस बीच एसडीएम लवगीत कौर ने कर्मचारी से कहा कि बात करना नहीं आता।