12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW X3 में हैं ये दमदार फीचर्स, नए लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च

BMW ने अपनी लेटेस्ट कार BMW X3 भारतीय कार बाजार में लॉन्च कर दी है, इस Luxury Car में ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
BMW X3 2018

दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू नेे अपनी लेटेस्ट कार बीएमडब्ल्यू एक्स 3 (BMW X3) भारत में लॉन्च कर दी है। BMW की इस लग्जरी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा थ।आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
बीएमडब्ल्यू एक्स 3 में 2L 4सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 400 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है। 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है। ये कार सिर्फ 8 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस कार में फुली एडाप्टिव एलईडी हेडलाइट, एलईडी फॉग लैप्स, रियर-व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, 12.3 इंच की मल्टीफंक्शन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, बीएमडबल्यू आई ड्राइव, बीएमडब्ल्यू नेविगेशन प्रोफेशनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फिलहाल इस कार के डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया गया है, इसके पेट्रोल वेरिएंट को साल के लास्ट में लॉन्च किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू एक्स 3 को भारतीय बाजार में प्रीमियम कार के तौर पर पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू की कार पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में क्रैश सेंसर, साइड-इंपेक्ट प्रोटेक्शन, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलाइजर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डेसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं।

कीमत
अगर कीमत की बात करें तो बीएमडब्ल्यू एक्स3 की एक्स शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपये तय की गई है। ये कार एक्सपेडिशन स्कीम और लग्जरी लाइन डिजाइन स्कीम में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 56.70 लाख रुपये तय की गई है।

भारत में इन कारों से होगा मुकाबला
बाजार में इस कार का मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर एवोक(Land Rover Range Rover Evoque) और ऑडी क्यू 5 (Audi Q5 ) जैसी कारों से हो सकता है। अब देखते हैं भारत में ये कार कितनी ज्यादा पसंद की जाती है।