scriptइन शानदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Honda Activa 6G, यहां जानें सबकुछ | Honda Activa 6G will launch in India Soon | Patrika News
बाइक

इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Honda Activa 6G, यहां जानें सबकुछ

5G के मुकाबले Activa 6G में बेहतरीन फीचर्स होंगे
रेगुलर बल्ब की जगह LED लाइट दी जा सकती है
ARAI में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया

Apr 21, 2019 / 03:59 pm

Vishal Upadhayay

activa

इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Honda Activa 6G, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: Honda Activa ने दोपहिया वाहन के क्षेत्र में सबको पीछे छोड़ दिया है। अगर आप भी Activa 5G खरीदने की सोच रहे हैं तो फिलहाल थोड़ा रुकना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि कंपनी जल्द ही ऐक्टिवा 6G ( Activa 6G ) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें होंडा हर साल अपने ऐक्टिवा को अपडेट करती है। ऐसे में आने वाला नया ऐक्टिवा बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें

3 लाख रुपये से भी कम में खरीदें ये 3 शानदार कारें, 33.44Km का देती हैं माइलेज

रिपोर्ट की माने तो नई ऐक्टिवा 6G के फ्रंट को रिडिजाइन किया जा सकता है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नए ब्लू ग्राफिक्स दिए गए हैं। स्पीडोमीटर पहले की तरह एनलॉग है जिसमें कुछ इंफॉर्मेशन छोटे से डिजिटल स्क्रीन पर दिखाई देती है। नई एक्टिवा में सीट पुराने मॉडल की तरह ही दी गई है। नए एक्टिवा के फ्रंट वीइल में Disk ब्रेक्स दिया गया है। ऐक्टिवा 6G के रियर लाइट में बदलाव देखने को मिल सकता है। कंपनी रेगुलर बल्ब की जगह एलईडी लाइट दे सकती है। इसके अलावा मोबाइल के लिए चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

मई में लॉन्च होगा Aprilia का सबसे सस्ता स्कूटर, जानें माइलेज से लेकर कीमत तक

नई ऐक्टिवा 6G में कंपनी कुछ अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल करने के अलावा इंजन में भी बदलाव करेगी। यह नया स्कूटर BS6 इंजन के साथ आएगा। आपको बता दें हाल ही में इस नए स्कूटर को पूणे में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( ARAI ) में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कंपनी ने इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल किया है जिसकी मदद से इसके परफॉर्मेंश को बेहतर बनाया जाएगा और माइलेज भी अच्छी मिलेगी।

Hindi News/ Automobile / Bike / इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Honda Activa 6G, यहां जानें सबकुछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो