
How to clean Helmet
How to remove bad small in Helmet: बरसात के दिनों अक्सर हेलमेट के अंदर से दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए ज्यादातर लोग घरेलू क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वो हेलमेट को खराब कर सकता है। हम आज आपको हेलमेट की खराब दुर्गंध को कैसे दूर करें ये बताने जा रहे हैं।
1. 2. फोम क्लीनर
बाजार में बहुत सारे हेलमेट क्लीनर उपलब्ध हैं । ये प्रोडक्ट विशेष रूप से हेलमेट को साफ करने के लिए ही बनाए गये होते हैं। ये फोम क्लीनर होते हैं। इनमें चिपचिपापन कम होता है। जिससे सफाई के बाद इसे धोने में काफी आसानी होती है।
यह भी पढ़ें: इस इकलौते भारतीय शख्स के पास है Bugatti Chiron कार
4.रबिंग अल्कोहल
चौथे नंबर पर हम आपको रबिंग अल्कोहल की मदद से हेलमेट को साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं। सबसे पहले एक साफ कपड़ा या रूमाल लें। इसके बाद इसे रबिंग अल्कोहल से भिगो लें और हेलमेट अंदर और बाहर के हिस्से को अच्छी तरह साफ कर ले। इसके बाद हेलमेट को सुखा लें। इससे आपके हेलमेट से आने वाली गंदी बदबू काफी हद तक दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Mahindra,TATA समेत कई वाहन कंपनियों ने Bharat NCAP का किया समर्थन
Published on:
17 Jul 2023 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
