6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के दिनों में आप के भी हेलमेट से आती है बदबू? साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

How to remove bad small in Helmet: काफी दिनों तक लगातार मोटरसाइकिल हेलमेट का इस्तेमाल करने के बाद उसके अंदर से गंदी बदबू आने लगती है। आइए हम बताते हैं इसे आसानी से कैसे दूर किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
How to clean Helmet

How to clean Helmet

How to remove bad small in Helmet: बरसात के दिनों अक्सर हेलमेट के अंदर से दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए ज्यादातर लोग घरेलू क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वो हेलमेट को खराब कर सकता है। हम आज आपको हेलमेट की खराब दुर्गंध को कैसे दूर करें ये बताने जा रहे हैं।

1. 2. फोम क्लीनर

बाजार में बहुत सारे हेलमेट क्लीनर उपलब्ध हैं । ये प्रोडक्ट विशेष रूप से हेलमेट को साफ करने के लिए ही बनाए गये होते हैं। ये फोम क्लीनर होते हैं। इनमें चिपचिपापन कम होता है। जिससे सफाई के बाद इसे धोने में काफी आसानी होती है।
यह भी पढ़ें: इस इकलौते भारतीय शख्स के पास है Bugatti Chiron कार

4.रबिंग अल्कोहल

चौथे नंबर पर हम आपको रबिंग अल्कोहल की मदद से हेलमेट को साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं। सबसे पहले एक साफ कपड़ा या रूमाल लें। इसके बाद इसे रबिंग अल्कोहल से भिगो लें और हेलमेट अंदर और बाहर के हिस्से को अच्छी तरह साफ कर ले। इसके बाद हेलमेट को सुखा लें। इससे आपके हेलमेट से आने वाली गंदी बदबू काफी हद तक दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Mahindra,TATA समेत कई वाहन कंपनियों ने Bharat NCAP का किया समर्थन