
Hyundai Creta 7 seater is all set to Launch
नई दिल्ली: अभी हाल ही में Hyundai Creta 2020 को भारत में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग से लेकर अब तक इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस एसयूवी का 7 सीटर अवतार भारत में लॉन्च होने वाला है और जानकारी के मुताबिक़ इस साल के आखिर तक इस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई क्रेटा 7 सीटर ( Hyundai creta 7 seater ) को कई बार टेस्टिंग के दौरान spot किया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉक डाउन की वजह से इस एसयूवी की लॉन्चिंग डिले हो गई है पर अब इसे फेस्टिव सीजन तक लांच किया जा सकता है।
नई क्रेटा ( creta 7 seater SUV ) आकार में मौजूदा क्रेटा से बड़ी है क्योंकि इसका स्पेस मौजूदा क्रेटा से कहीं ज्यादा है। हुंडई क्रेटा सेवन सीटर में 17 इंच के एलॉय व्हील्स और विंडो लाइन में क्रोम फिनिशिंग दी गई है जिसकी वजह से नई क्रेटा का लुक और भी उभर कर आता है।
फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा सेवन सीटर ( creta suv 7 seater ) में ज्यादातर फीचर मौजूदा 5 सीटर क्रेटा जैसे ही हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, हिल कंट्रोल एसिस्ट जैसे फीचर शामिल रहेंगे। इसके अलावा अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इनमें मल्टीपल एयर बैग और पार्किंग सेंसर को शामिल किया गया है। suv में बोस के स्पीकर और एयर प्यूरीफायर भी दिए गए हैं।
इंजन और पावर
ऐसा कहा जा रहा है कि नई क्रेटा सेवन सीटर में मौजूदा 5 सीटर क्रेटा वाला इंजन ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर नेचुरल ईएसपी डेटेड पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है।
कीमत
हुंडई क्रेटा 7 सीटर की कीमत तकरीबन ₹1200000 से 19 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Updated on:
20 Apr 2020 02:15 pm
Published on:
20 Apr 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
