31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29.8 kmpl की माइलेज देकर Kia की इस 7 सीटर फैमिली कार ने बनाया रिकॉर्ड, Maruti को छोड़ा पीछे

Kia Carens ने 29.8 kmpl की माइलेज देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली MPV बनी है, आइये जानते हैं आखिर कैसे प्राप्त किया इतना माइलेज

2 min read
Google source verification
kia_mileage.jpg

Kia Carens Mileage Test: कार छोटी हो या बड़ी हमेशा एक सवाल सबसे पहले पूछा जाता है कि ‘कितना देती है’ कार कंपनियां भी एडवांस्ड इंजन पर फोकस करने में लगी हैं और यही कारण है कि अब बड़े इंजन वाली गाड़ियां भी काफी अच्छा माइलेज देने लगी हैं। इस बार ज्यादा माइलेज देकर Kia Carens चर्चा में आ गई है। दरअसल Kia India ने Carens के ग्राहकों के लिए 'The Carens Drive' इवेंट का आयोजन किया। किआ ने फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (FMSCI) की देखरेख और प्रमाणन के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन में कुल 22 ग्राहकों(Kia Owners)ने भाग लिया।

इस इवेंट में ग्राहकों ने अपनी Kia Carens से बेहतरीन फ्यूल इकॉनमी आउटपुट प्राप्त करने के लिए 84 किलोमीटर तक अपनी कार चलाई। ड्राइव की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के स्टेलर जिमखाना से ड्राइवरों को झंडी दिखाकर की गई और जेवर में शुरू हुई।

विपिन त्यागी ने अपनी Kia Carens से 29.8 kmpl का सबसे ज्यादा माइलेज हासिल किया। सभी प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त संचयी औसत लाभ 23.5kmpl था। घटना में संचालित सभी वाहनों में कैरेंस में 3 या अधिक सदस्य थे। सभी किआ कैरेंस में कम से कम 3 लोग सवार थे और उच्चतम माइलेज का दावा 29 था। विपिन त्यागी द्वारा अपने डीजल मैनुअल किआ कैरेंस के साथ 8 KMPL। सभी प्रतिभागियों द्वारा हासिल किया गया औसत माइलेज 23.5 KMPL था।

Kia Carens ने दिया सबसे ज्यादा माइलेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी Kia Carens में कम से कम 3 लोग बैठे थे। विपिन त्यागी ने अपनी डीजल मैनुअल Carens से 29.8 kmpl का माइलेज हासिल किया, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों ने करीब 23.5kmpl का माइलेज प्राप्त किया। इस इवेंट में सभी ड्राइवर चार कैटेगरी में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे- पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमैटिक, डीजल मैनुअल और डीजल ऑटोमैटिक। जहां प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को 1,00,000 रुपये और उपविजेता को 50,000 रुपये का पुरस्कार मिला।

3 इंजन ऑप्शन

Kia Carens में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें Smartstream 1.5-litre Petrol, दूसरा Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol और तीसरा 1.5-litre CRDi VGT Diesel इंजन शामिल है। ये इंजन तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं – 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक। परफॉरमेंस और माइलेज के लिहाज से भी ये इंजन काफी बेहतर हैं। Carens की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 9.59 लाख से शुरू होती है। MPV सेगमेंट में Carens ने मारुति सुजुकी को भी पीछे छोड़ दिया है, हालाकि कंपनी के पास डीजल कार नही है, MPV सेगमेंट में Maruti Ertiga Petrol इस समय 20.51kmpl का माइलेज देती है।

Story Loader