
भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, हर महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट उठाकर कर देखें तो सबसे ज्यादा मॉडल्स मारुति के ही होते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि आखिर भारत में मारुति सुजुकी की ही कारें सबसे ज्यादा क्यों बिकती हैं ? इसके पीछे कई कारण हैं जो हम आपको यहां बता रहे हैं। मारुति सुजुकी की कारें दूसरे ब्रांड्स की तुलना में थोड़ी किफायती होती हैं। कंपनी माइलेज पर ज्याद फोकस रखती है। इतना ही नहीं ये कारें मेंटेनेंस के मामले भी जेब पर भारी नहीं पड़ती। इसके अलावा देशभर में सिर्फ मारुति सुजुकी के ही सर्विस सेंटर आपको सबसे ज्यादा मिलेंगे, और यही सब सोचकर भारत में लोग मारुति की कारें खरीदने में ज्याद नहीं सोचते। पिछले महीने (June 2022) में 10 सबसे ज्याद बिकने वाली कारों में अकेले 6 कारे सिर्फ मारुति की थी रही हैं। यहां हम आपको कंपनी की 3 बेस्ट सेलिंग कारों की जानकारी दे रहे हैं, जोकि आपके लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
मारुति सुजुकी WagonR
जून, 2022 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की लोकप्रिय कार WagonR की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई। कंपनी ने पिछले महीने 19,190 वैगन-आर को बेचा, हालांकि यह पिछले साल जून महीने में कंपनी ने इसकी 19,447 यूनिट्स की बिक्री की थी जोकि इस बार थोड़ी कम है। पेट्रोल इंजन के अलावा यह CNG में भी मौजूद है। इसमें 1.0L और 1.2L के दो पेट्रोल इंजन मौजूद हैं। पेट्रोल मोड पर यह 25.17 kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर यह 34.04 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी Swift
जून महीने में मारुति की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी स्विफ्ट (Swift) है। पिछले महीने इसकी 16,213 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,727 यूनिट्स का रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार 9% की गिरावट देखने को मिली। लेकिन फिर भी स्विफ्ट ने दूसरी रैंक हासिल की। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका इंजन न सिर्फ दमदार है बल्कि माइलेज के लिहाज से भी बेस्ट है। एक लीटर में यह कार करीब 24km की माइलेज दे देती है।
मारुति सुजुकी New Baleno
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो रही है जिसकी पिछले महीने 16,103 यूनिट्स इ बिक्री हुई है, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 14,701 गाड़ियों की बिक्री का रहा था। बलेनो अपने प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई 20 से है। बलेनो की एक्स-शो रूम किमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह कार करीब 23 km की माइलेज दे देती है।
Published on:
11 Jul 2022 01:14 pm

बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
