30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक SUV ने मचाया धमाल! 1 घंटे में 10,000 बुकिंग्स, इतनी सस्ती कि यकीन नहीं होगा!

टोयोटा bZ3X इलेक्ट्रिक SUV चीन में करीब 13 लाख रुपये में लॉन्च की गई है, इस एसयूवी के लिए 1 घंटे में 10,000+ बुकिंग्स मिलने से टोयोटा की वेबसाइट क्रैश हो गई। डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 08, 2025

Toyota bZ3X

Toyota bZ3X: चीन के ऑटो बाजार में बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारों की भरमार है, और इस बार टोयोटा bZ3X ने एंट्री कर धमाल मचा दिया है। यह पहली नॉन-चीनी ब्रांड की कार है जो चीन के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कीमतों की जंग में शामिल हुई है। यह SUV इतनी ज्यादा डिमांड में है कि टोयोटा की बुकिंग वेबसाइट ही क्रैश हो गई। आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

टोयोटा bZ3X लॉन्च

सोचिए, अगर टाटा हैरियर के साइज की एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV मात्र 13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिले, तो कौन इसे खरीदने से पीछे हटेगा? यही वजह है कि टोयोटा bZ3X ने चीन में लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया। GAC टोयोटा के सहयोग से पेश की गई इस SUV ने बिक्री शुरू होते ही महज एक घंटे के भीतर 10,000 से अधिक बुकिंग्स हासिल कर लीं।

यह इलेक्ट्रिक SUV 430 Air और 430 Air+ वेरिएंट्स में आती है, जिसमें 50.03 kWh बैटरी से 430 किमी की रेंज मिलती है। 520 Pro और 520 Pro+ वेरिएंट्स में 58.37 kWh बैटरी दी गई है, जो 520 किमी की रेंज ऑफर करती है। वहीं, टॉप-स्पेक 610 Max ट्रिम में 67.92 kWh बैटरी दी गई है, जिससे यह 610 किमी तक की रेंज देती है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 109,800 (करीब 13 लाख रुपये) है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत CNY 159,800 (करीब 19 लाख रुपये) तक जाती है।

ये भी पढ़ें-2 करोड़ से भी ज्यादा की है ये रंग-बिरंगी सुपरकार! होली पर देखें Porsche 911 GT3 Art Car की खास बातें

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

टोयोटा bZ3X की लंबाई 4,600 mm, चौड़ाई 1,875 mm, ऊंचाई 1,645 mm और व्हीलबेस 2,765 mm है। इसमें LED लाइटिंग, बड़े अलॉय व्हील्स, मजबूत बॉडी क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल्स, क्रोम हाइलाइट्स और रूफ-पिलर का ब्लैक इफेक्ट दिया गया है। खास बात यह है कि इसके फ्रंट राइट क्वार्टर पैनल पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

bZ3X में ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए 11 कैमरे, 12 अल्ट्रासोनिक राडार, 3 mm वेव राडार और LiDAR सेंसर दिया गया है। यह सभी फीचर्स Nvidia Drive AGX Orin X सिस्टम के जरिए कंट्रोल किए जाते हैं।

इसके अलावा, इसमें 14.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 11-स्पीकर Yamaha साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और प्रीमियम इंटीरियर मिलता है। इसकी सीटिंग व्यवस्था भी बेहद आरामदायक और स्पेशियस है।

टोयोटा bZ3X का इतना किफायती और दमदार पैकेज इसे चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में बेहद लोकप्रिय बना रहा है। यह कार अन्य बाजारों में कब आएगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अगर यह भारत में आती है, तो इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में तहलका मचा सकती है।

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जानें: OLA, Ather और TVS iQube से कितना अलग है नया Ultraviolette Tesseract?


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग