16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पराली जलाते समय बुजुर्ग चपेट में आया, हुई मौत

हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला गांव में धान की पराली जलाते समय 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
farmer_dead_ayodhya.jpg

Ayodhya Farmer Accident: हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला गांव में धान की पराली जलाते समय करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जाती है।
बताया गया कि गांव निवासी बुजुर्ग किसान रामगोविंद मौर्य अपने खेत में अकेले ही धान की पराली जला रहा था। दमा एवं गठिया रोग से ग्रसित होने के चलते राम गोविंद मौर्य लड़खड़ा कर जलती हुई पराली पर गिर गया और उठकर भाग नहीं पाया। जिससे उसकी गंभीर रूप से जलने से मौके ही पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। हैदरगंज पुलिस के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राजेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे।

जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आग में जलकर हुई बुजुर्ग किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रधान अनिल सिंह ने बताया कि मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच पड़ताल कराई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग