17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवध विश्वविद्यालय: वत्सला मिस व रचित बनें मिस्टर फ्रेशर

अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें एमबीए प्रथम सेमेस्टर के रचित मिश्र मिस्टर व वत्सला सिंह मिस फ्रेशर चुनीं गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
awadh_university_ayodhya.jpg

एमबीए प्रथम सेमेस्टर के रचित मिश्र मिस्टर व वत्सला सिंह मिस फ्रेशर चुनीं गईं।

Ayodhya News: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें एमबीए प्रथम सेमेस्टर के रचित मिश्र मिस्टर व वत्सला सिंह मिस फ्रेशर चुनीं गईं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल व समूह नृत्य एवं गायन से दर्शकों का मनमोह लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि पेशेवर पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों के प्रति भी सजग होना आवश्यक है। बेहतर होगा कि जब एक-दूसरे का अभिवादन करें उनमें अयोध्या की सांस्कृतिक झलक भी दिखे। जिस प्रकार से मथुरा-वृंदावन में राधे-राधे, काशी जय भोले एवं अन्य तीर्थ स्थलों पर एक-दूसरे का अभिवादन किया जाता है, वैसे ही अयोध्या में राम-राम से एक-दूसरे का अभिवादन किया जाता है। कहा, जैसे प्रभु राम आदर्श के तौर पर प्रतिष्ठित हुए, वैसे ही विद्यार्थी भी भगवान से प्रेरणा लेकर समाज, नियोक्ता, परिवार और विवि के लिए आदर्श के तौर पर प्रतिष्ठित हों। उन्होंने बताया कि भगवान राम जिस प्रकार से समाज को जोड़ा, इसपर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने कहाकि अयोध्या में आने वाले समय में रोजगार और उद्यमिता के अनेक अवसर भी विकसित होंगे। ऐसे में अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए कुशल प्रबंधकों को भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। प्रो. राना रोहित सिंह ने कहाकि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है। डा. निमिष मिश्रा ने विभाग के विद्यार्थियों को दीपोत्सव की कार्ययोजना बताई।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग