
Ayodhya News: छह माह के बच्चे की मौत होने से सदमे में आई 22 वर्षीय महिला घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी परिजनों को होने पर शव को कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और घटना की सूचना हैदरगंज पुलिस को दी।
घटनास्थल पर पुलिस की सूचना पर नायब तहसीलदार रामखेलावन मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम पंचायत थरिया कला भुलाईपुर की है रविवार की देर शाम 8:00 बजे गांव निवासिनी 22 वर्षीय ऋचा पत्नी प्रदीप कुमार तिवारी कमरे के अंदर दरवाजा बंद करके फांसी लगा लिए जाने की बात परिजनों ने बताया कमरे का दरवाजा बंद होने पर बाहर से लोगों ने दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना हैदरगंज पुलिस को दी।
घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि मृतका का 6 माह का नवजात शिशु की घटना के कुछ घंटे पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी थी, उसी के सदमे में आकर महिला ने आत्महत्या की। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी बीकापुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामखेलावन की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
07 Nov 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
